IND vs ENG : मैदान पर ही रोने लगे सिराज, जश्न में डूबे इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जो किया, किसी को नहीं थी उम्मीद

IND vs ENG : मैदान पर ही रोने लगे सिराज, जश्न में डूबे इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जो किया, किसी को नहीं थी उम्मीद


Last Updated:

IND vs ENG Highlights : भारत को लार्ड्स में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड ने 22 रन से हराकर नाटकीय जीत दर्ज की. स्पिनर शोएब बशीर ने मोहम्मद सिराज ने आड़े बल्ले से रोका लेकिन गेंद पिच पर लुढ़कते हुए …और पढ़ें

लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद द्खी मोहम्मद सिराज पिच पर ही रोने लगे…

लंदन. रविंद्र जडेजा की नाबाद 61 रन की जुझारू पारी बावजूद भारत को लार्ड्स में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. स्पिनर शोएब बशीर ने मोहम्मद सिराज को बोल्ड करके इंग्लैंड को नाटकीय जीत दिला दी. बशीर ने करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया. आउट होने के बाद सिराज विकेट पर बैठकर ही रोने लगे. वह भरोसा ही नहीं कर पा रहे थे. सिराज को भावुक देखकर इंग्लैंड के खिलाड़ी जश्न छोड़कर उनके पास आए और सांत्वना दी. इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने उनकी पीठे थपथपाई और गले लगा लिया. क्रिकेट के इस पल ने सबका दिल जीत लिया. फिर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एकदूसरे को बधाई दी.

इससे पहले, इंग्लैंड के 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 74.5 ओवर में 170 रन पर ऑल आउट हो गई. चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर ने 55 रन पर तीन विकेट विकेट लिए. कप्तान बेन स्टोक्स और तीन जबकि ब्राइडन कार्स ने दो विकेट निकाले. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 82 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे.

टीम को जीत ना दिला सके जडेजा

जडेजा 61 रन पर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत ना दिला सके. दूसरे छोर से विकटों का पतन जारी रहा. जने नितीश कुमार रेड्डी के साथ आठवें विकेट के लिए 91 गेंद में 30, जसप्रीत बुमराह के साथ नौवें विकेट के लिए 132 गेंद में 35 और सिराज के साथ अंतिम विकेट के लिए 80 गेंद में 23 रन की साझेदारी अप्रत्याशित जीत की उम्मीद जरूर जगाई.

चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाएगा मैनचेस्टर में

सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था. भारत ने जोरदार वापसी करते हुए बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट 336 रन से अपने नाम करके सीरीज में बराबर कर ली थी. भारत ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 58 रन से की लेकिन तेजी से टूटती और असमान उछाल वाली पिच पर भारतीय बल्लेबाज टिक ना सके. पहले घंटे के अंदर ऋषभ पंत, केएल राहुल (39 रन) और वाशिंगटन सुंदर के विकेट गंवा दिए. भारत की हार लगभग तय नजर आने लगी थी लेकिन जडेजा और रेड्डी ने विकेटों का पतझड़ रोका.

आर्चर की तूफानी गेंदबाजी

वोक्स ने लंच से पहले की अंतिम गेंद पर रेड्डी को कैच आउट कराकर भारत पर पकड़ मजबूत कर ली. भारत को राहुल और पंत की जोड़ी से काफी उम्मीदें थी लेकिन ये दोनों 18 गेंद के भीतर आउट हो गए. पंत आर्चर की तूफानी गेंदबाजी के सामने असहज दिखे. आर्चर ने सीधी गेंद ने उनका ऑफ स्टंप उखाड़ दिया. हालांकि पंत चोटिल थे और पूरी तरह से फिट नहीं थे.

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homecricket

मैदान पर ही रोने लगे सिराज, इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जो किया, नहीं थी उम्मीद



Source link