India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आखिरी मोड़ पर आ चुका है. कभी टीम इंडिया मैच में आगे नजर आती है तो कभी इंग्लैंड. भारत को 5वें दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया को बड़े झटके लग गए. जोफ्रा आर्चर की हवा काटती गेंद पर ऋषभ पंत का बोल्ड भारतीय फैंस को कांटे जैसा चुभ गया. आर्चर एक के बाद एक खतरनाक गेंदे फेंकते नजर आए.
यशस्वी को किया था आउट
जोफ्रा आर्चर के सामने टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज फेल होते दिखे. पहले यशस्वी जायसवाल को उन्होंने एक खतरनाक गेंद पर आउट किया था. इसके बाद ऋषभ पंत का का डंडा उखाड़ फेंका. जोफ्रा आर्चर की रिवर्स स्विंग पर ऋषभ पंत मात खा गए और डंडा उखड़कर दूर जा गिरा. इसके बाद आर्चर ने वाशिंगटन सुंदर को भी अपनी खतरनाक डिलीवरी का शिकार बनाया.
स्टोक्स ने डुबा दी लुटिया
आर्चर ने भले ही तीन विकेट झटके. लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लुटिया ही डुबा दी. इंग्लैंड ने भारत को 193 रन का मामूली लक्ष्य दिया था. जवाब में टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. स्टोक्स ने आखिरी दिन आते ही केएल राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया जो टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद बनकर क्रीज पर जमे हुए थे.
(@Dhruv_Thakur___) July 14, 2025
ये भी पढ़ें… सचिन तेंदुलकर के शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेगा ये खूंखार बल्लेबाज! गेंदबाजों में फैलाता है आतंक
100 से पहले ढेर 7 बल्लेबाज
भारत ने 100 के स्कोर से पहले ही अपने 7 बल्लेबाजों को खो दिया है. कप्तान शुभमन गिल भी इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए. ब्रेडन कॉर्स ने गिल और नायर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. पंत, गिल, जायसवाल, आकाश दीप जैसे खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हुए.