Last Updated:
Jabalpur Weather Update Today: जबलपुर में मानसून कमजोर पड़ने से अब रिमझिम बारिश हो रही है. तापमान 30.4°C और 22.2°C दर्ज हुआ. बारिश का कोटा 22 इंच पार कर चुका है. लोग टूरिस्ट स्पॉट्स पर मौसम का आनंद ले रहे हैं.
जबलपुर में झमाझम बारिश पर ब्रेक लगता दिख रहा है. क्योंकि, मानसून एक्टिव सिस्टम कमजोर पड़ गया है. इसके चलते अब जबलपुर में रिमझिम बारिश ही देखने को मिलेगी.

बीते दिन जबलपुर में मौसम साफ दिखाई दिया. कुछ देर के लिए बादलों की आवाजाही देखने को मिली लेकिन मौसम सुहाना रहा. हालांकि, शहर में रिमझिम बारिश देखने को मिल रही है.

मौसम की बदलती रंगत के बाद तापमान में भी बदलाव देखने को मिला. जबलपुर में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जिले में दक्षिण-पश्चिमी हवा 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, जिले में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

जबलपुर में बारिश का कोटा 22 इंच पार कर चुका है. जिले की औसतन बारिश 52 इंच मानी जाती है. ऐसे में पिछले साल आज के दिन तक सिर्फ 10 इंच बारिश हुई थी, जो इस बार डबल हो चुकी है.

मौसम सुहाना होने के कारण बड़ी संख्या में परिवार के साथ लोग शहर के टूरिस्ट स्पॉट पर पहुंच रहे हैं. जहां भदभदा वॉटरफॉल, खंडारी डैम सहित निदान वाटरफॉल में पहुंचकर मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.

बीते चार दिन से शहर में बारिश का दौर थमता सा नजर आ रहा है, जिसके चलते अब नर्मदा नदी का जलस्तर भी धीरे-धीरे कम होते देखने को मिल रहा है. कहीं न कहीं यह राहत की खबर है.