Jannik Sinner vs Carlos Alcaraz: यानिक सिनर ने रचा इतिहास, पहली बार जीता विंबलडन, कार्लोस अल्काराज की चुनौती तोड़ी

Jannik Sinner vs Carlos Alcaraz: यानिक सिनर ने रचा इतिहास, पहली बार जीता विंबलडन, कार्लोस अल्काराज की चुनौती तोड़ी


Jannik Sinner vs Carlos Alcaraz: दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी इटली के यानिक सिनर पहली बार विंबलडन ओपन जीत लिया है. उन्होंने सेंटर कोर्ट में दुनिया के नंबर-2 प्लेयर स्पेन के कार्लोस अल्काराज को हरा दिया. इस जीत के साथ ही उन्होंने इस साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया. सिनर ने पहली बार इस ग्रैंड स्लैम को जीता है. वह ऐसा करने वाले इटली के पहले पुरुष खिलाड़ी भी हैं.

इस साल सिनर का दूसरा ग्रैंड स्लैम

सिनर ने इस मैच को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से जीत लिया. वह पहला सेट हार गए थे. इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और लगातार तीन सेट जीतकर मैच को अपने नाम कर लिया. सिनर ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था. उनका 2025 में यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. बता दें कि सिनर इससे पहले 2024 में यूएस ओपनर जीतने में कामयाब हुए थे. इस तरह अब उनके पास 4 में से 3 ग्रैंड स्लैम की कम से कम एक ट्रॉफी जरूर है. वह सिर्फ फ्रेंच ओपन नहीं जीत पाए हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: 130 करोड़ की हवेली, ‘फ्लाइंग’ कार…वीरेंद्र सहवाग की लग्जरी लाइफस्टाइल, इतना है नेट वर्थ

सिनर का चौथा ग्रैंड स्लैम

सिनर ने कुल मिलाकर चौथी बार ग्रैंड स्लैम जीतने में सफलता हासिल की है. वह पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीतने में भी कामयाब हुए थे. उन्होंने 2023 के बाद पहली बार अल्काराज को मात दी है. विंबलडन के सेमीफाइनल में सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराया था. वहीं, अल्काराज ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को मात दी थी. वह इस बार फाइनल में फ्रेंच ओपन का करिश्मा नहीं दोहरा सके. फ्रेंच ओपन में उन्होंने सिनर के जबड़े से जीत छीन ली थी.

 

 

ये भी पढ़ें: विवाद और हवाबाजी….एक गलत कदम और तबाह हो गया इन 5 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर

अल्काराज की जीत का सिलसिला टूटा

लगातार पांच ग्रैंड स्लैम फाइनल जीतने के बाद कार्लोस अल्काराज को आखिरकार हार का सामना करना पड़ा है. लगातार पांच जीत के बाद अल्काराज की सिनर से यह पहली हार भी है. उन्होंने शानदार शुरुआत की, शानदार वापसी करते हुए पहला सेट अपने नाम किया, लेकिन उसके बाद वे लगातार तीन सेट हार गए. अल्काराज का विंबलडन में लगातार जीत का सिलसिला टूट गया और ट्रॉफी सिनर को दे दी गई.





Source link