Madhya Pradesh Weather Update Today: मध्य प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून से कई जिलों में हालात बिगड़े हुए हैं. पिछले 24 घंटे से छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे कई जिलों में तेज बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी है. रविवार को गुना, श्योपुर, खरगोन, बैतूल, दतिया, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रायसेन, शिवपुरी, नर्मदापुरम और रीवा जैसे जिलों में बारिश हुई. इस दौरान छतरपुर में लगातार हो रही तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. बेनीगंज नदी के पास पुल से बह जाने के कारण एक व्यक्ति कई घंटे पेड़ पर फंसा रहा. वहीं, जिले के पड़रिया का बांध भी तेज बारिश से फूट गया.
सीहोर में एक परिवार के 4 सदस्य झोलियापुर में पानी के तेज बहाव में बह गए हैं. इसमें एक बेटे को सुरक्षित निकाल लिया गया. माता-पिता और एक पुत्र को खोजने में प्रशासन की रेस्क्यू टीम लगी हुई है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर में सबसे ज्यादा 303 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं टीकमगढ़ में 215 मिमी, ओरछा (निवाड़ी) में 199 मिमी, मोहनगढ़ (टीकमगढ़) में 197 मिमी, लीढोरा (टीकमगढ़) में 196 मिमी और बलदेवगढ़ (टीकमगढ़) में 190 मिमी बारिश हुई.
Source link