Sagar Weather: टीकमगढ़ में 10 इंच बारिश, सागर में भी हालात खराब, मानसून के नए सिस्टम का आया अपडेट, जानें

Sagar Weather: टीकमगढ़ में 10 इंच बारिश, सागर में भी हालात खराब, मानसून के नए सिस्टम का आया अपडेट, जानें


Last Updated:

Sagar Weather Update Today: बुंदेलखंड के टीकमगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 10 इंच बारिश हुई है. इसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है. इसका असर सागर पर भी पड़ा है. वहीं मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी कर दिया है. जानें सब…

टीकमगढ़ के नवोदय विद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में पानी भरने से 3 दिन की छुट्टी कर दी गई है. हॉस्टल में रुकने वाली छात्राओं को उनके घर भेज दिया गया है. यहां अगले 24 घंटे फिर बड़े खतरनाक गुजरने वाले हैं.

टीकमगढ़ बाढ़

सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में बारिश का दौर जारी है. आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश होने की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. अलग-अलग जगह पर बहने की घटनाएं होने की वजह से प्रशासन अलर्ट हो गया है. बेरिकेडिंग कर रास्ते रोके गए हैं.

मौसम

सागर में जुलाई के 13 दिनों में अब तक 340 mm बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है अभी 17 दिन बाकी है ऐसे में बारिश होती रही तो पिछले कई सालों की रिकॉर्ड टूट सकते हैं.

इरफान रहा नया सिस्टम

सागर जिले में अब अगले दो-तीन दिन भारी बारिश से राहत मिलेगी, लेकिन रिमझिम बारिश रुक-रुक कर देखने को मिलती रहेगी. इसके साथ कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.

सागर बारिश

17 जुलाई से फिर भारी बारिश हो सकती है. क्योंकि एक नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जो बारिश कराएगा. सागर में लगातार बारिश होने की वजह से खेत खलिहानों में पानी पानी हो गया है. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसल को सुरक्षित करने के लिए खेतों के बाजू में नालियां बना दें जिससे पानी बाहर निकल जाएं.

सागर टीकमगढ़ छतरपुर

सागर में भले ही भारी बारिश से राहत मिले, लेकिन संभाग के छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में अति भारी बारिश का अलर्ट अगले 24 घंटे के लिए जारी किया गया है. निवाड़ी जिले में अब तक सीजन की आधी बारिश हो चुकी है यहां कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं.

सागर मौसम भविष्यवाणी

वर्तमान में मानसून ट्रफ़ माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, ग्वालियर, बांदा, सीधी, जमशेदपुर, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक पहुंचती है. समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैली हुई है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकी हुई है.

सागर मौसम

सागर में फिलहाल दो दिन बारिश से ब्रेक मिलेगा, लेकिन इसके बाद मानसून फिर उसी तरह एक्टिव हो जाएगा मौसम विभाग ने नया सिस्टम बनने की वजह से 17 जुलाई से फिर भारी बारिश का अलर्ट दिया है.

homemadhya-pradesh

टीकमगढ़ में 10 इंच बारिश, सागर में भी हालात खराब, मानसून के नए सिस्टम का अपडेट



Source link