VIDEO: इंग्लैड की टीम को किस खिलाड़ी से लग रहा है सबसे ज्यादा डर?

VIDEO: इंग्लैड की टीम को किस खिलाड़ी से लग रहा है सबसे ज्यादा डर?


लॉर्ड्स.पांचवें दिन के खेल का पहला घंटा ही मैच की दिशा तय कर देगा. अगर पहले घंटे में भारतीय टीम ने विकेट नहीं गंवाए तो जीत की राह आसान हो जाएगी. दूसरी ओर यदि इंग्लैंड ने दो-तीन विकेट झटक लिए, तो मेजबान टीम का काम आसान हो जाएगा. पांचवें दिन की शुरुआत में इंग्लिश गेंदबाज विकेट लेने के पूरा जोर लगाएंगे. उन्हें पिच से भी साथ मिल सकता है, जिस पर बैटिंग करना अब मुश्किल हो चुका है चौथे दिन के आखिरी घंटे में इंग्लिश गेंदबाजों ने जैसी बॉलिंग की, उसने जरूर भारतीय खेमे में चिंता की लकीरें पैदा की होंगी. ब्रायडन कार्स ने अंदर की ओर आती गेंद पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल को फंसाया. साथ ही करुण नायर का भी शिकार किया, फिर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने नाइवॉचमैन आकाश दीप की पारी का अंत खेल खत्म होने से तुरंत पहले किया. कार्स, स्टोक्स के अलावा क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर भी इंग्लैंड के लिए पांचवें दिन के खेल में अहम साबित होंगे. पांचवें दिन के खेल में भारतीय टीम की सबसे अहम कड़ी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल रहने वाले हैं. राहुल इस मैदान पर दो टेस्ट शतक जड़ चुके हैं और वो यहां की कंडीशन्स से पूरी तरह वाकिफ हैं. राहुल को उप-कप्तान ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा बल्लेबाजों का भी साथ मिलेगा जो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यदि पांचवें दिन केएल राहुल की ऋषभ पंत या रवींद्र जडेजा संग यदि एक बड़ी साझेदारी हो गई तो दबाव भारतीय टीम से शिफ्ट होकर मेजबानों पर चला जाएगा



Source link