World Record: 327 गेंद पर 1009 रन… 59 छक्के और 129 चौके, इस बेरहम बल्लेबाज ने गेंदबाजों का बना दिया भुर्ता

World Record: 327 गेंद पर 1009 रन… 59 छक्के और 129 चौके, इस बेरहम बल्लेबाज ने गेंदबाजों का बना दिया भुर्ता


World Record: वर्ल्ड क्रिकेट में बल्लेबाज एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाते रहते हैं. आए दिन गेंदबाजों की शामत आती रहती है और रनों का अंबार लगता है. कोई बल्लेबाज एक पारी में शतक के लिए काफी मेहनत करता है. दोहरा या तिहरा शतक के लिए तो काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है. टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ही 400 रन तक पहुंच पाए हैं. लारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 501 रन का आंकड़ा भी किया था.

स्वर्णिम अक्षरों में नाम दर्ज

क्रिकेट इतिहास में एक बार तो एक बल्लेबाज ने एक ही पारी में 1000 रन बना डाले थे. यह रिकॉर्ड बुक में अब तक दर्ज है.  मुंबई के स्कूल क्रिकेट में प्रणव धनवडे ने 9 साल पहले धमाल मचाया था. उन्होंने 2016 में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कराया था. प्रणव धनवडे ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) द्वारा आयोजित एच.टी. भंडारी कप इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान धमाल मचाया था.

ऐतिहासिक पारी में बरसाए चौके-छक्के

 प्रणव धनवडे ने केसी गांधी स्कूल के लिए आर्य गुरुकुल के खिलाफ एक पारी में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. केसी गांधी स्कूल ने आखिरकार 1465 रन पर अपनी पारी घोषित की, जिसमें धनवडे 1009 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी इस ऐतिहासिक पारी के लिए 323 गेंदें खेलीं और 395 मिनट तक क्रीज पर रहे, उनका स्ट्राइक रेट 312.38 का रहा. उनकी इस पारी में 59 छक्के और 129 चौके शामिल थे.

ये भी पढ़ें: 130 करोड़ की हवेली, ‘फ्लाइंग’ कार…वीरेंद्र सहवाग की लग्जरी लाइफस्टाइल, इतना है नेट वर्थ

दो बार 500 से ज्यादा रनों की साझेदारी

आर्य गुरुकुल की टीम पहली पारी में 31 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद केसी गांधी स्कूल की बैटिंग आई. आकाश सिंह और प्रणव ने पहले विकेट के लिए 546 रन की साझेदारी की. आकाश 173 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 92 गेंद की अपनी पारी में 29 चौके लगाए. इस दौरान प्रणव लगातार रनों का अंबार लगा रहे थे. आकाश के आउट होने के बाद उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सिद्धेश पाटिल के साथ 531 रन की साझेदारी की थी.

ये भी पढ़ें: ‘600 रन बहुत है…’, शुभमन गिल की बैटिंग से इंग्लैंड की हालत पतली, अब बेन डकेट ने कर दी शर्मनाक हरकत

1009 रन बनाकर नाबाद

सिद्धेश पाटिल ने भी शतक लगाया था. उन्होंने 92 गेंदों का सामना किया और 19 चौके लगाए. शास्वत जगताप ने 31 गेंद पर 58 रन बनाए. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए प्रणव के साथ 254 रन की साझेदारी की. प्रणव का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा था. वह आखिरकार 1009 रन बनाने के बाद नाबाद पवेलियन लौटे. अमन यादव ने नाबाद 36 रन बनाए. केसी गांधी स्कूल ने 3 विकेट पर 1465 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. उसे 1434 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में आर्य गुरुकुल की टीम 52 रन पर सिमट गई. केसी गांधी स्कूल ने पारी और 1382 रन के अंतर से मैच को जीत लिया था.



Source link