घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया; सभी का इलाज जारी।
अशोकनगर के पिपरिया गांव के पास कार और आयशर ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं। घटना सोमवार रात को हुई।
.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा और ट्रैक्टर का पिछला पहिया टूट गया। दोनों गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरे। कार में सवार सभी लोग अशोकनगर के रहने वाले हैं। वे राघोगढ़ में एक तेरहवीं के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।
ड्राइवर को आई मामूली चोट कार में सवार घायलों में मीना (40), भावना (30), सीमा (50), लक्ष्मी, रोहित (23), प्रकाश (38), नारायण (45), मनीष (28) और कपिल (22) शामिल हैं। कार चला रहे ड्राइवर राहुल को मामूली चोट आई है।
घायलों का इलाज जारी ट्रैक्टर पर सवार पिपरिया निवासी सागर सिंह यादव और विकास यादव भी इस हादसे में घायल हुए। सूचना मिलते ही कचनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एंबुलेंस से अशोकनगर जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां सभी का इलाज जारी है।