एसपी बोले- नशे से अपराध बढ़ते और परिवार टूटते है: ​​​​​​बुरहानपुर में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत; स्कूल-कॉलेजों के आसपास देंगे विशेष ध्यान – Burhanpur (MP) News

एसपी बोले- नशे से अपराध बढ़ते और परिवार टूटते है:  ​​​​​​बुरहानपुर में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत; स्कूल-कॉलेजों के आसपास देंगे विशेष ध्यान – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर पुलिस ने मंगलवार से नशा मुक्ति के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह अभियान 15 से 30 जुलाई तक चलेगा। एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

.

एसपी पाटीदार ने बताया कि पुलिस जिले के सभी गांवों में पहुंचकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताएगी। नशे की प्रवृत्ति वाले क्षेत्रों और स्कूल-कॉलेजों के आसपास विशेष ध्यान दिया जाएगा। अभियान में नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मानव श्रृंखला और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सेलिब्रिटी के संदेश और प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभियान की जानकारी दी।

नशे से अपराध बढ़ते और पारिवारिक संबंध टूटते हैं

एसपी ने कहा- “नशे से अपराध बढ़ते हैं और पारिवारिक संबंध टूटते हैं। कई बार लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं।” इस अभियान में सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। हर थाना, अनुभाग और चौकी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नारकोटिक्स विभाग इस अभियान की नोडल एजेंसी है।

पुलिस के अनुसार, पहले इस तरह के अभियान से साइबर अपराध को रोकने में मदद मिली थी। अब नशा मुक्ति अभियान से युवाओं को नशे से दूर रखने में सफलता मिलने की उम्मीद है।

नशामुक्ति हेल्पलाइन नंबर जारी

  • मानस हेल्पलाइन- 1933
  • नेशनल सुसाइड हेल्पलाइन- 14416
  • नशा मुक्ति हेल्पलाइन- 14446
  • मध्य प्रदेश पुलिस नारकोटिक्स विभाग- 7049100785



Source link