कटनी में टेक हटाते ही पीछे की तरफ चला ट्रक: होटल में जा घुसा, ड्राइवर धक्के से स्टार्ट करने की कर रहा था कोशिश – Katni News

कटनी में टेक हटाते ही पीछे की तरफ चला ट्रक:  होटल में जा घुसा, ड्राइवर धक्के से स्टार्ट करने की कर रहा था कोशिश – Katni News



कटनी के बरही नगर में आज सुबह 10 बजे एक ट्रक होटल में जा घुसा। कटनी मार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रक का ब्रेक फेल हो गया।

.

ट्रक चालक ने वाहन स्टार्ट करने के लिए लोगों से मदद मांगी। चालक ने पहिए के नीचे लगा पत्थर हटाया। कुछ लोगों को धक्का लगाने के लिए बुलाया। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे की ओर लुढ़क गया। वह सीधे पास की होटल में जा घुसा।

घटना के बाद आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते बड़ी भीड़ जमा हो गई। दुकान को आंशिक नुकसान हुआ। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई।

घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर तनाव का माहौल बना। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से स्थिति सामान्य हो गई। मामला शांत हो गया।



Source link