कांग्रेस विधायक के बेटे ने कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर: फिर खंभे से जा टकराया; आलीराजपुर में बिना नंबर की कार चला रहा था – Madhya Pradesh News

कांग्रेस विधायक के बेटे ने कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर:  फिर खंभे से जा टकराया; आलीराजपुर में बिना नंबर की कार चला रहा था – Madhya Pradesh News



आलीराजपुर बस स्टैंड पर जोबट की कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल के बेटे पुष्पराज पटेल ने बिना नंबर की तेज रफ्तार कार चलाते हुए कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी। घटना 13 जुलाई की है। कॉन्स्टेबल राकेश गुजरिया और राकेश अनारे रात में गश्त कर रहे थे। जब वह बस स्ट

.

कॉन्स्टेबल अनारे ने कार को रोकने की कोशिश की तभी चालक ने कार उन्हीं की ओर घुमा दी। अपनी ओर तेज रफ्तार एसयूवी आते देख दोनों वहां से कूदकर भागे। इसके बावजूद एसयूवी अनारे को चपेट में लेते हुए सीधे बिजली के खंभे से जा टकराई।

हादसे में गुजरिया को कमर, सीधे पैर के पंजे और चेहरे पर चोटें आई हैं। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उसकी टक्कर से बस स्टैंड स्थित गोल स्तंभ की रेलिंग, दीवार, कैमरे का खंभा भी टूटकर गिर गया। कॉन्स्टेबल गुजरिया ने बताया, कार पुष्पराज पिता महेश पटेल निवासी पटेल फलिया बोरखड़ जिला आलीराजपुर चला रहा था। मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अधिनियम में केस दर्ज किया है।



Source link