किंग्स्टन टेस्ट- वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 27 पर सिमटी: टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे छोटा स्कोर; ऑस्ट्रेलिया 176 रन से जीती, सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप

किंग्स्टन टेस्ट- वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 27 पर सिमटी:  टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे छोटा स्कोर; ऑस्ट्रेलिया 176 रन से जीती, सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप


स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

वेस्टइंडीज की टीम किंग्स्टन टेस्ट के दूसरी पारी में 27 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 1955 में न्यूजीलैंड 26 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में यह 70 साल का सबसे छोटा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 176 रन से जीत लिया। साथ ही कंगारू टीम टेस्ट सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली।

इस लो स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 225 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 143 रन पर सिमट गई। अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 121 रन से आगे नहीं बढ़ सकी इस तरह वेस्टइंडीज को 204 रन का टारगेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

खबरें और भी हैं…



Source link