Last Updated:
India cost 32 extra runs in 2nd inning against England: भारतीय क्रिकेट टीम की लॉर्ड्स टेस्ट में हार से सभी निराश हैं लेकिन इसके पीछे की असली वजह पर कोई बात नहीं कर रहा. दूसरी पारी में गेंदबाजों ने इंग्लैंड के ख…और पढ़ें
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में लॉर्ड्स में 32 एक्सट्रा रन लुटाए.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पास 5 मैचों की सीरीज में बढ़त बनाने का शानदार मौका था. लॉर्ड्स टेस्ट में मेजबान टीम को दूसरी पारी में 192 रन पर रोकने के बाद पूरी टीम 170 रन पर सिमट गई. पहली पारी में दोनों ही टीम ने 387 रन बनाए थे. ऐसे में भारत के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य था. चौथे दिन के आखिरी सेशन और पांचवें दिन के खेल में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.
हार की असली वजह क्या ?
भारत के सामने जो इंग्लैंड की टीम ने 193 रन का लक्ष्य रखा वो इससे कम होता और भारत ने जितने रन बनाए उसमें वो मैच जीत जाती. क्या हुआ समझ नहीं आ रहा, चहिए हम आपकी कन्फ्यूजन दूर कर देते हैं. भारतीय गेंदबाजों ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 32 एक्स्ट्रा रन दिए थे. यानी ऐसे रन जो बल्लेबाजों ने नहीं बनाए बल्कि उनको फ्री में मिले.
25 बाई, 6 लेग बाई और 1 नो बॉल अगर ये रन इंग्लैंड के दूसरी पारी के बनाए स्कोर में से कम कर दें तो 160 रन ही होते. भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रन पर ऑलआउट हुई. अगर हमने ये एक्सट्रा रन ना दिए होते तो अपने बनाए रन की बदौलत भारत लॉर्ड्स टेस्ट आसानी से जीत जाता. 32 की जगह अगर 10 रन भी दिए होते फिर भी टीम इंडिया तीसरा टेस्ट जीत जाती.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें