गुना के युवक की विदिशा के जंगल में मिली लाश: सिर कुचलकर हत्या की आशंका; परिजन बोले- किसी ने बालाजी दर्शन के बहाने बुलाया था – Vidisha News

गुना के युवक की विदिशा के जंगल में मिली लाश:  सिर कुचलकर हत्या की आशंका; परिजन बोले- किसी ने बालाजी दर्शन के बहाने बुलाया था – Vidisha News



पीएम के लिए शव को विदिशा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

विदिशा के लटेरी में सोजनाखेड़ी रोड स्थित जंगल में आज (मंगलवार) एक युवक का शव मिला है। उसकी पहचान गुना जिले के मधुसूदनगढ़ निवासी 20 वर्षीय संजू लोधी के रूप में हुई है।

.

संजू के परिजनों के अनुसार, 12 जुलाई को सुबह 10 बजे संजू को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने परिवार को राजस्थान के कामखेड़ा बालाजी दर्शन जाने की बात कही और घर से निकल गया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। तीन दिन तक तलाश के बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

आज गुना सीमा से लगे जंगल में युवक का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंची। युवक की हत्या पत्थर से सिर कुचलकर करने की आशंका है। घटनास्थल से संजू की बाइक भी बरामद हुई है। आशंका जताई जा रही है कि संजू को किसी साजिश के तहत जंगल में बुलाया गया था।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए विदिशा जिला अस्पताल भेजा गया है। परिजनों ने न्याय की मांग की है।



Source link