गुना में ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान की शुरुआत: गुना-राघौगढ़ में निकली जागरूकता रैली; जयस्तंभ चौराहे पर दिलाई नशामुक्ति की शपथ – Guna News

गुना में ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान की शुरुआत:  गुना-राघौगढ़ में निकली जागरूकता रैली; जयस्तंभ चौराहे पर दिलाई नशामुक्ति की शपथ – Guna News


शहर में आयोजित रैली में शामिल स्कूली विद्यार्थी।

गुना पुलिस ने मंगलवार को ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान की शुरुआत की। पंद्रह दिवसीय इस अभियान के पहले दिन सभी थाना क्षेत्रों में जागरूकता रैलियां निकाली गईं। शहर में रेस्ट हाउस से जयस्तंभ चौराहे तक रैली निकाली गई।

.

वहीं राघौगढ़ में एक्सीलेंस स्कूल से जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी सहित थाना प्रभारी शामिल हुए। आगामी पंद्रह दिनों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बता दें कि, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर 15 से 30 जुलाई तक प्रदेशभर में “नशे से दूरी है जरूरी” शीर्षक से विशेष नशामुक्ति जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जनजागरूकता रैलियां निकालीं। इन रैलियों का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों, विशेषकर युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराना और नशे की प्रवृत्ति को रोकना है।

रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना करते SP अंकित सोनी।

एसपी ने दिखाई हरी झंडी

पुलिस द्वारा आयोजित रैली का शुभारंभ रेस्ट हाउस से हुआ। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में जिला पुलिस बल और विशेष सशस्त्र पुलिस के अलावा ग्राम-नगर रक्षा समिति, गायत्री शक्तिपीठ, आर्ट ऑफ लिविंग, भारत विकास परिषद, हार्टफुलनेस, लायंस क्लब और पतंजलि जैसी संस्थाओं के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रैली में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।

रैली में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।

जयस्तंभ चौराहे पर शपथ के साथ समापन

रैली हनुमान चौराहा, हाट रोड, निचला बाजार, सदर बाजार और सुगन चौराहा होते हुए जयस्तंभ चौराहे पर पहुंची, जहां पुलिस अधिकारियों के नशामुक्ति संदेश और शपथ के साथ समापन हुआ।

नशामुक्ति की शपथ दिलाते पुलिस अधिकारी।

नशामुक्ति की शपथ दिलाते पुलिस अधिकारी।

राघौगढ़ में भी निकली नशामुक्ति जागरूकता रैली

इसी तरह राघौगढ़ में मंगलवार को उत्कृष्ट स्कूल से नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। रैली कस्बे के विभिन्न इलाकों से होते हुए पुनः उत्कृष्ट स्कूल पहुंची, जहां सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।

रैली में एसडीएम विकास कुमार आनंद, डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी तहसीलदार अंकित सोनी, एसडीओपी दीपा डोडवे, सीएमओ तेज सिंह यादव सहित थाना प्रभारी, शिक्षक और विद्यार्थी शामिल हुए।

रैली में अधिकारियों सहित शिक्षक, विद्यार्थी शामिल हुए।

रैली में अधिकारियों सहित शिक्षक, विद्यार्थी शामिल हुए।

नशे से दूर रहने की अपील

इस दौरान लोगों को बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। पुलिस ने लोगों से स्वयं नशे से दूर रहने और दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की।

राघौगढ़ में उत्कृष्ट स्कूल से रैली निकाली गई।

राघौगढ़ में उत्कृष्ट स्कूल से रैली निकाली गई।



Source link