जडेजा ही हार के असली विलेन, क्या उन्हीं के चलते लॉर्ड्स टेस्ट नहीं जीता भारत?

जडेजा ही हार के असली विलेन, क्या उन्हीं के चलते लॉर्ड्स टेस्ट नहीं जीता भारत?


Last Updated:

Ravindra Jadeja Lords test IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ. पांचवें दिन 193 रन के आसान लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई.

रविंद्र जडेजा लॉर्ड्स टेस्ट के हीरो या विलेन

हाइलाइट्स

  • रविंद्र जडेजा लॉर्ड्स टेस्ट के हीरो या विलेन?
  • 181 गेंदों पर खेली 61 रन की नाबाद पारी
  • भारत लक्ष्य से 22 रन दूर रह गया, उठ रहे सवाल
लंदन: जब पूरी टीम बिखर गई, तब एक जडेजा था जो डटा रहा… 193 रन का लक्ष्य. भारत का स्कोर 112 पर 8 विकेट. हार तय है. जीत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही. ऐसे समय में रवींद्र जडेजा ने बुमराह और सिराज के साथ मिलकर एक जंग लड़ी. इतिहास में इसे लॉर्ड्स की लड़ाई के रूप में याद किया जाएगा.

रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो विकेट के लिए सिराज और बुमराह के साथ मिलकर 212 गेंदें खेली. जडेजा अकेले 181 गेंद खेलकर 61 रन पर नाबाद लौटे….! लेकिन भारत 22 रन से मैच हार गया. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जडेजा को थोड़ा और अटैकिंग खेलना चाहिए था?

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने सुझाव दिया कि जडेजा कुछ और सोच-समझकर जोखिम उठा सकते थे. खासकर वोक्स और स्पिनरों के खिलाफ, जिससे भारत लक्ष्य के और करीब पहुंच सकता था. कुंबले ने ये भी माना कि बुमराह और सिराज की वजह से जडेजा ने कई सिंगल लेने से इनकार किया, लेकिन आपको थोड़ा खतरा तो उठाना पड़ता.

दूसरी ओर सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा:

आप उस तरह की पिच पर हवाई शॉट खेलने से सावधान रहते हैं और खेल को गहराई तक ले जाने की कोशिश करते हैं. यही उनका लक्ष्य था.

इस बीच कप्तान शुभमन गिल ने जडेजा और पुछल्ले बल्लेबाजों द्वारा अपनाई गई रणनीति का समर्थन किया और कहा कि भारत छोटी साझेदारियां बनाने और धीरे-धीरे दबाव इंग्लैंड पर डालने की कोशिश कर रहा था.

गिल ने कहा कि भारत ने दूसरी नई गेंद का इंतजार करने की योजना बनाई थी, जो केवल 5.1 ओवर दूर थी. जिससे पता चलता है कि पुरानी ड्यूक गेंद को हिट करना मुश्किल था, खासकर जब इंग्लैंड जडेजा के खिलाफ मैदान फैला रहा था.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

जडेजा ही हार के असली विलेन, क्या उन्हीं के चलते लॉर्ड्स टेस्ट नहीं जीता भारत?



Source link