जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिले कारतूस: चैकिंग के दौरान CISF ने पकड़ा, बैग में छिपाकर बेंगलुरु ले जा रहा था शहडोल का युवक – Jabalpur News

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिले कारतूस:  चैकिंग के दौरान CISF ने पकड़ा, बैग में छिपाकर बेंगलुरु ले जा रहा था शहडोल का युवक – Jabalpur News


युवक के पास से 2 कारतूस बरामद किए गए।

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर एक युवक के पास से 2 कारतूस बरामद किए गए हैं। युवक का नाम अतीक अहमद है। वह शहडोल का रहने वाला है।

.

अतीक दोपहर को डुमना एयरपोर्ट पहुंचा था। उसे इंडिगो विमान से बेंगलुरु जाना था। तलाशी के दौरान उसके बैग में कुछ संदिग्ध सामान होना पाया गया। खुलवाकर जब देखा गया तो उसमें दो जिंदा कारतूस मिले।

आनन-फानन में विमान तल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने युवक को यात्रियों की कतार से दूर किया। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने खमरिया पुलिस को सूचित किया।

जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने कहा-

युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस यह भी जांच करेगी कि अतीक के पास कारतूस कहां से आए और वह बेंगलुरू क्यों ले जा रहा था।

QuoteImage

देर रात तक चली तलाशी, कुछ नहीं मिला इससे 6 दिन पहले जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को एक बार फिर धमकी भरा ईमेल मिला था। अज्ञात शख्स ने मेल के जरिए लिखा, ‘पवित्र मोहर्रम ब्लास्ट…’। यह मेल मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन, स्थानीय पुलिस, बीडीएस (बम डिटेक्शन स्क्वाड) और सीआईएसएफ में हड़कंप मच गया। तुरंत ही सुरक्षा बलों को अलर्ट कर एयरपोर्ट परिसर की सघन तलाशी शुरू की गई।

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, यह ईमेल ‘इमाम हुसैन अली’ नामक आउटलुक आईडी से भेजा गया था। ईमेल में जिन नामों का जिक्र किया गया, उनमें एम. गुनासेकरन, जीवा सगप्तम वैश्यू, सेथिल वेल, माइनर, नैनिका कोवन, शिवदास और सुमी पापा शामिल हैं।

सोमवार शाम से देर रात तक बीडीएस टीम ने एयरपोर्ट के भीतर और बाहर सघन जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ईमेल में यह भी लिखा गया था कि ‘चार आरडीएक्स 800 बेस फ्यूज जानबूझकर बहुत कम मात्रा में डोप किए गए हैं, ताकि असर सीमित रहे, लेकिन ज्यादा लोग हताहत हों।’

ईमेल में जिन व्यक्तियों के नाम थे, उनकी जानकारी एकत्र की गई, लेकिन किसी का भी नाम यात्री सूची में नहीं मिला। सभी विमान कंपनियों से यात्रियों की जानकारी मंगवाई गई, लेकिन मेल में बताए गए नामों से मेल खाने वाला कोई यात्री नहीं था।



Source link