Last Updated:
आकाशीय बिजली ज्यादातर बरसात के दिनों में गिरती है. इसकी चपेट में आने से कई तरह की दुर्घटनाएं घट सकती हैं. ऐसे में हमें सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है. अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो अपनी जान बचाई जा सकती है. आकाशीय बिजली गिरने के दौरान कैसे करें अपना बचाव, जानें एक्सपर्ट से.
बारिश का मौसम जारी है और बारिश के दौरान जोरदार बिजली भी चमकती है. बिजली गिरने से मौत के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा जानवर इसकी चपेट में आते हैं.

बारिश के दौरान कई बार चलते-फिरते लोगों पर भी आकाशीय बिजली गिर जाती है. आइए जानते हैं, आकाशीय बिजली गिरने के दौरान कैसे करें अपना बचाव.

खजुराहो मौसम विभाग के अधिकारी आरएस परिहार लोकल 18 को बताते हैं कि आकाशीय बिजली ज्यादातर बरसात की दिनों में गिरती है. इसकी चपेट में आने से कई तरह की दुर्घटनाएं हो सकती हैं.

अगर आसमान में बिजली चमक रही है और आप घर से बाहर निकल रहे हैं, तो सबसे पहले सुरक्षित मजबूत इमारत तक पहुंचने का प्रयास करें.

आप घर से बाहर निकल आए हैं और बारिश होने लगी है, साथ ही बिजली की आवाज भी सुनाई दे रही है, तो इस दौरान तुरंत पानी, बिजली के तारों, खंभों, पेड़ों और मोबाइल टावर से दूर हट जाएं.

छतरी जैसी कोई चीज है, तो अपने हाथों से उसे दूर रखें. ऐसी चीजों पर बिजली गिरने की आशंका सबसे ज्यादा होती है. आसमान के नीचे हैं, तो अपने हाथों को कानों पर रख लें ताकि बिजली की तेज आवाज से कान के पर्दे न फटें.

बिजली चमकने के दौरान जहां पर हैं, वहीं अपनी दोनों एड़ियों को जोड़कर जमीन पर बैठ जाएं और दोनों कानों पर हाथ लगा लें ताकि बिजली की आवाज न सुनाई दे और आपके कान के पर्दे भी सुरक्षित रहें.

खेतों, औद्योगिक स्थान, निर्माण और सामग्री हैंडलिंग वाले स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका ज्यादा रहती है.