टूटा इरफान पठान का महारिकॉर्ड, नामुमकिन मिचेल स्टार्क ने किया मुमकिन

टूटा इरफान पठान का महारिकॉर्ड, नामुमकिन मिचेल स्टार्क ने किया मुमकिन


Last Updated:

Mitchell Starc Equals Irfan Pathan’s World Record: ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने पूर्व भारतीय इरफान पठान के पहले ओवर में तीन विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने कर ली पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के रिकॉर्ड की बराबरी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ 19 साल पहले दो महारिकॉर्ड बनाया था वो टूट गया है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पठान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी के पहले ओवर में तीन विकेट झटके और ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने.

35 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने किंग्स्टन के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी कर कहर ढाया. तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की शुरुआत की और पहले ओवर में ही जॉन कैंपबेल, केवलॉन एंडरसन और ब्रैंडन किंग को आउट कर दिया. कैंपबेल और किंग बिना कोई रन बनाए आउट हुए जबकि एंडरसन ने क्रीज पर चार गेंदों का सामना किया.

3 wickets in first over of a Test innings

गेंदबाज टीम विरोधी पारी आउट होने वाले बैटर जगह साल
इरफान पठान भारत पाकिस्तान पहली सलमान बट (कैच), यूनिस खान (LBW), मोहम्मद यूसुफ (बोल्ड) कराची 2006
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज चौथी जॉन कैंपबेल (कैच), केवलॉन एंडरसन (LBW), ब्रैंडन किंग (बोर्ड) किंग्सटन 2025
साल 2006 में कराची के नेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान टेस्ट के पहले ओवर में इरफान पठान ने भी तीन गेंदों में तीन विकेट लिए थे. उस मैच में पठान ने पाकिस्तान की पहली पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर सलमान बट को चार गेंदों पर डक आउट कर अपना विकेट खाता खोला और फिर यूनिस खान को गोल्डन डक पर विकेट के सामने फंसा दिया. इरफान ने मोहम्मद यूसुफ की डिफेंस को भेदते हुए पहले ओवर की आखिरी गेंद पर अपनी हैट्रिक पूरी की.

पहले ओवर में तीन विकेट लेने के बाद स्टार्क ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मिकाइल लुईस को 4 रन पर आउट किया और तीसरी गेंद पर शाई होप का विकेट लेकर पांच विकेट पूरे किए. उन्होंने अपने पांच विकेट लेने के लिए केवल 15 गेंदों का इस्तेमाल किया. महज 15 बॉल डालकर ही उन्होंने 5 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. इससे कम बॉल पर किसी गेंदबाज ने कभी किसी टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट नहीं झटके थे.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

टूटा इरफान पठान का महारिकॉर्ड, नामुमकिन मिचेल स्टार्क ने किया मुमकिन



Source link