डमी चेक मिले, रकम नहीं! मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने भटक रहे हजारों जोड़े

डमी चेक मिले, रकम नहीं! मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने भटक रहे हजारों जोड़े


Last Updated:

बैतूल जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मई 2025 में सामूहिक विवाह करने वाले 3324 जोड़ों को अब तक योजना की राशि नहीं मिली है. शादी के बाद कुछ नवविवाहित जोड़े कर्ज में डूब गए हैं क्योंकि उन्होंने सरकारी …और पढ़ें

बैतूल में डमी चेक दिए गए, लेकिन राशि नहीं मिली.

हाइलाइट्स

  • सामूहिक विवाह आयोजनों में 3324 जोड़ों ने शादी की थी.
  • योजना की राशि नहीं मिली, कई विवाहित जोड़े कर्ज में हैं.
  • सामाजिक न्याय विभाग ने कहा- भुगतान की तारीख तय नहीं.
बैतूल. जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह करने वाले हजारों जोड़े कर्जदार बन गए हैं. वजह है कि कई जोड़ों ने इस उम्मीद में उधार लेकर शादी कर ली कि योजना के तहत उन्हें 50 हजार रुपये मिलेंगे लेकिन विवाह के ढाई महीने बीतने के बावजूद अब तक 3324 विवाहित जोड़ो को योजना के रुपये नहीं मिले हैं. सामाजिक न्याय विभाग का कहना है कि बजट की कमी है और पत्राचार जारी है. हालांकि शादी और मुख्‍यमंत्री कन्‍या दान योजना के तहत हुए बड़े कार्यक्रम में डमी चेक दिए गए थे. इस आयोजन में स्‍थानीय भाजपा नेता, विधायक और सांसद सभी शामिल हुए थे. अब समय बीत रहा है और कोई भी जिम्‍मेदार राशि भुगतान की डेट नहीं बता पा रहा है.

बैतूल के रामनगर निवासी सदाकत अली और मुस्कान का 22 मई 2025 के दिन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सामूहिक विवाह कार्यक्रम में निक़ाह हुआ था. सदाकत ने बताया कि उस समय कुछ दोस्तों से कर्ज लेकर निक़ाह किया था. सदाकत को उम्मीद थी कि योजना के तहत मिलने वाली 50 हजार की रकम से वो कर्ज भी चुका देंगे और जरूरत का कुछ सामान भी खरीद लेंगे लेकिन निक़ाह हुए ढाई महीने बीत गए हैं. अब तक योजना की रकम नहीं मिली जिससे सदाकत कर्जदार बन गए हैं. सदाकत और मुस्‍कान ने कहा कि हम लोग सरकारी दफ्तरों के चक्‍कर काट रहे हैं, लेकिन कोई राशि नहीं मिली है.
हरदा लाठीचार्ज पर कांग्रेस का वार: बर्बरता की हदें पार, BJP बोली- झूठ फैलाया जा रहा

योजना की राशि नहीं मिलने से कर्ज में डूबे
यही हाल सारनी निवासी दिलीप मोरे का है. मछली बेचने का काम करने वाले दिलीप ने 2 मई के दिन बैतूल निवासी मोनिका से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह किया था. लेकिन विवाह के बाद योजना की राशि नहीं मिलने से ये भी कर्ज में डूबे हैं. रिश्तेदारों से लिया उधार चुकाना है और जरूरत का सामान भी लेना है. उन्‍होंने कहा कि मैं शादी की रकम जुटा रहा था, कि जानकारी मिली कि सामूहिक विवाह का भव्‍य आयोजन हो रहा है. इसके बाद सरकारी राशि भी मिलेगी तो मैंने आनन-फानन तैयारी की और इसी आयोजन में शादी कर ली थी. लेकिन अभी तक राशि नहीं मिली है.

योजना की राशि अब तक नहीं मिली
केवल बैतूल जिले में ही 2 मई से 22 मई के बीच मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह के 5 बड़े आयोजन हुए जिनमें 3324 जोड़े विवाह बंधन में बंधे थे लेकिन इनमें से किसी को भी योजना की राशि अब तक नहीं मिली. लोगों का कहना है कि बैतूल का मौसम बदल गया, लेकिन राशि नहीं मिली है. सामाजिक न्याय विभाग की प्रभारी का कहना है कि बजट नहीं होने से अब तक राशि नहीं दे सके हैं. सहायक संचालक ,सामाजिक न्याय विभाग ,बैतूल अंकिता वर्मा ने कहा कि वित्त विभाग से पत्राचार जारी है; बजट मिलते ही राशि हितग्राहियों के खातों में भेजी जाएगी.

कब तक बजट का बंदोबस्त होगा और कब रकम आएगी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मध्यप्रदेश सरकार की टॉप योजनाओं में से एक है लेकिन इस बार हुए सामूहिक विवाहों के बाद हितग्राहियों को योजना का लाभ देने में हाथ पैर फूल रहे हैं. पूरे मध्यप्रदेश की बात करें तो लाभार्थियों की संख्या और उन्हें मिलने वाली राशि बहुत बड़ी है. अब देखना ये होगा कि कब तक बजट का बंदोबस्त होगा और कब नव दंपतियों के खाते में रकम आएगी.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

डमी चेक मिले! मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने भटक रहे हजारों जोड़े



Source link