ड्यूटी या डांस फ्लोर? फिल्मी अंदाज में पुलिस का डांस, थाने से थिरकती ‘रील’ हो रही Viral

ड्यूटी या डांस फ्लोर? फिल्मी अंदाज में पुलिस का डांस, थाने से थिरकती ‘रील’ हो रही Viral


Police Viral Video: जबलपुर में पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फिल्मी गानों पर थाने के परिसर और जुलूस में जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए उनकी ये रील्स चर्चा का विषय बनी हैं. पुलिस का यह अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिससे उनका एक नया और सकारात्मक रूप सामने आया है. इस वायरल ट्रेंड ने शहर में खाकी की छवि को भी नया रंग दिया है.



Source link