दतिया में आज 4 घंटे बंद रहेगी बिजली: सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगी कटौती; कंपनी करेगी मेंटेनेंस – datia News

दतिया में आज 4 घंटे बंद रहेगी बिजली:  सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगी कटौती; कंपनी करेगी मेंटेनेंस – datia News



सीतापुर, बरगांय समेत कई क्षेत्रों में सप्लाई बंद रहेगी।

बिजली कंपनी ने आज मंगलवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मेंटेनेंस की घोषणा की है। सुरक्षा कारणों से इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

.

कंपनी के अनुसार, सीतापुर, बरगांय और बड़ौनकला सब स्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडर प्रभावित होंगे। इनमें परासरी, बीकर-2, लमकना, खोडऩ, सिलोरी, बड़ौनकला, बरगांय, बसई, बगेदरी और धीरपुरा आबादी फीडर शामिल हैं।

इसके अलावा बड़ेरा पंप, भांसड़ा पंप-2, उदगवां पंप-2, धीरपुरा पंप और सहीड़ा पंप फीडर पर भी काम होगा। काम की आवश्यकता के अनुसार यह समय घट या बढ़ सकता है। उपभोक्ताओं से अपील कि गई है कि वे इस समय से पहले तैयारी कर लें। मेंटेनेंस से बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।



Source link