Last Updated:
Dant Me Keeda Lagna Ka Upaay: यदि दांतों में कीड़े या दर्द हो, तो डॉक्टर के पास जाने से पहले घर में मौजूद कुछ Kitchen Remedies से इसका तुरंत इलाज कर सकते हैं.
अक्सर दांतों में छोटे काले गड्ढे हो जाते हैं, जिन्हें दांतों के कीड़े कहा जाता है. यदि आपके दांतों में कीड़े लग गए हैं और दांत दर्द देते हैं. तब परेशान होने की जरूरत नहीं है. घर में मौजूद इन चीजों से आपको काफी आराम मिल जाएगा.

किचन में मौजूद लहसुन, यह स्वाद बनाने का काम करता ही है. साथ में सेहत के लिए भी काफी लाभदायक होता है, क्योंकि इसमें मौजूद एंटी फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पेन किलर का काम करते हैं, जो दांतों के दर्द और कीड़ों से राहत दिलाता है.

इसीलिए जब भी दांतों में दर्द हो, तब दातों के कीड़ों को दूर करने के लिए लहसुन को कच्चा चबा लीजिए या फिर लहसुन के तेल को कॉटन की मदद से कीड़े वाली जगह पर लगा ले, काफी राहत मिलेगी.

इसके अलावा लौंग का भी उपयोग किया जा सकता है. लौंग में भी एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. जो दांत में दर्द करने में लहसुन से भी आगे है. यदि दांत दर्द में तब लौंग को चूसकर या फिर लौंग के तेल को भी कॉटन की मदद से लगा सकते हैं.

किचन में मौजूद हींग भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. जहां एक गिलास पानी में आधा चम्मच हींग पाउडर डालकर 5 मिनट तक उबाल ले फिर पानी को ठंडा कर कुल्ला कर लें.

ऐसा करने से मुंह के बैक्टीरिया और दांत के कीड़ों से तत्काल ही राहत मिलेगी क्योंकि इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी फ्लैटुलेंट के गुण होते हैं. जो दांतों के दर्द और कीड़ों को भगाने में असरदार होते हैं.

इसके अलावा नमक के पानी से कुल्ला करने से भी काफी हद तक दर्द कम होता है. वहीं जब दांत का दर्द कम हो जाए तब रोजाना टूथपेस्ट करें. जिससे बिल्कुल भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

अक्सर देखा जाता है असंतुलित आहार या फिर भोजन के कण दांतों में चिपक जाते हैं, जिसके कारण कैविटी होती है और दांत में कीड़े लगने शुरू हो जाते हैं.

अमरूद के पत्ते दांतों को इंफेक्शन से बचाते हैं. यह बैक्टीरिया को मारकर दांतों में कैविटी बनने से रोकता है. दर्द के दौरान एक या दो अमरूद की ताजा पट्टी लें और धीरे-धीरे इसको चबाएं. जिससे राहत मिलेगी.