ये कप्तान है या वरदान, लॉर्ड्स में इसको मिलना चाहिए स्पेशल सम्मान

ये कप्तान है या वरदान, लॉर्ड्स में इसको मिलना चाहिए स्पेशल सम्मान


Last Updated:

कुछ खिलाड़ी किसी खास तारीख को किसी खास मैदान पर अपने यादगार प्रदर्शन से यादगार बना देते है. उनमें से एक है इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 14 जुलाई 2019 को वर्ल्ड कप फाइनल में वो बनते है मैन आफ दि मैच और इंग्लैं…और पढ़ें

14 जुलाई, लॉर्ड्स और बेन स्टोक्स, हारा हुआ मैच जीत गया इंग्लैंड, MOM बने स्टोक्स

लार्ड्स. शाहरुख खान की फिल्म का डायलाग इन दिनों बहुत याद आता है जिसमें वो कहते है कि किसी चीज को इतनी शिद्दत से चाहों कि कायनात भी उसको तुमसे मिलाने की साजिश में लग जाए और इन लाइनों को चरितार्थ होते हमनें लॉर्ड्स के मैदान पर एक नहीं दो बार होते देखा और मानने पर मजबूर हो गए कि वाकई इस शख्स की सफलता के पीछे कायनात है नहीं तो कौन अकेले मैच निकाल कर ले जा सकता है.

14 जुलाई और लॉर्ड्स के मैदान से इस खिलाड़ी का कनेक्शन कोई आज का नही है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 14 जुलाई 2019 को वर्ल्ड कप फाइनल में बनते है मैन आफ दि मैच और इंग्लैंड जीत लेता है वर्ल्ड कप फिर 6 साल बाद लॉर्ड्स के ही मैदान पर स्टोक्स एक बार फिर जीतते है मैन आफ दि मैच और इस बार वो भारत के खिलाफ अपनी टीम को एक रोमांचक टेस्ट जिता देते है. यानि 14 जुलाई की तारीख मतलब बेन स्टोक्स बनता जा रहा है.

बेन ने बदल दी बाजी

14 जुलाई 2025 की सुबह जब हुई तो हर इंग्लैंड वासी के मन में जेहन में वो सुपर मैन था जिसने इसी दिन वर्ल्ड कप जिताया था और 6 साल बाद वो पिर मैदान  पर था और इंग्लिश फैंस को उम्मीद थी कि उनका ये सुपर एथलीट 135 रन नहीं बनने देगा और ऐसा हुआ भी. इंग्लिश कप्तान बने मैच आफ दि मैच और उन्होंने अकेले दमपर भारत को 22 रन पहले रोक दिया. ये लॉर्ड्स -14 जुलाई का कनेक्शन ही था कि स्टोक्स फिर देस के हीरो बन गए. स्टोक्स किस कदर मैच को जीतना चाहते थे कि उन्होंने लगातार 11 ओवर का स्पेल फेंका जो किसी गेंदबाज के लिए आसान नहीं था. स्टोक्स जानते थे कि बुमराह को सपाट विकेट पर बाउंसर पर ही फंसाया जा सकता जिसके लिए वो लगातार शॉर्ट बॉल करते रहे. स्टोक्स ने इस मैच में 77 रन बनाए और 5 विकेट लिए.

लॉर्ड्स के लॉर्ड हैं स्टोक्स

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर मैन आफ दि मैच जीतना स्टोक्स के लिए कोई नई बात नहीं. इससे पहले वो तीन बार लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में मैन आफ दि मैच का खिताब जीत चुके है. इतने MOM आज तक लॉर्ड्स पर कोई नहीं जीत पाया है.  वैसे 14 जुलाई 2019 को जो मैन आफ दि मैच स्टोक्स ने जीता वो शायद कोई भी इंग्लैंडवासी भूला होगा क्योंकि तब स्टोक्स की पारी ने देस को पहला वर्ल्ड कप जिताया था. उस फाइनल मुकाबले में स्टोक्स ने 84 रनों की नाबाद पारी खेली थी और इंग्लैंड को हारा हुआ मैच जिता दिया था. 14 जुलाई जहां इंग्लैंड के लिए वरदान साबित हुई वहीं भारतीय टीम इस तारीख को शायद ही याद रखना चाहे.

homecricket

ये कप्तान है या वरदान, लॉर्ड्स में इसको मिलना चाहिए स्पेशल सम्मान



Source link