विदिशा के जंगल में लापता बुजुर्ग का शव मिला: परिजनों ने कपड़ों से की पहचान, जंगली जानवर के हमले की आशंका – Vidisha News

विदिशा के जंगल में लापता बुजुर्ग का शव मिला:  परिजनों ने कपड़ों से की पहचान, जंगली जानवर के हमले की आशंका – Vidisha News


विदिशा जिले के लटेरी स्थित महावन के जंगलों में मंगलवार को एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। शव की पहचान छीतर लाल अहिरवार (70) के रूप में हुई है, जो 9 जुलाई को बड़ी मंदाग्नि आश्रम जाने की कहकर घर से निकले थे और लौटे नहीं।

.

परिजनों ने लटेरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी और छह दिनों से उनकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि आश्रम के पास जंगल में एक शव पड़ा है। परिजन मौके पर पहुंचे और कपड़ों व जूतों से शव की पहचान की।

जंगली जानवर के हमले की आशंका शव पूरी तरह क्षत-विक्षत था। पुलिस का कहना है कि संभवतः जंगली जानवरों ने हमला किया होगा। हालांकि अन्य बिंदुओं पर भी जांच जारी है। सबूत जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। शव को फोरेंसिक जांच के लिए विदिशा भेजा गया है।

एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।

थाना प्रभारी बोले- 9 जुलाई से लापता थे बुजुर्ग लटेरी थाना प्रभारी जय कुमार सिंह ने बताया कि महावन के जंगल में एक शव मिला है जिसकी पहचान छीतर लाल अहिरवार के रूप में हुई है। वह 9 तारीख से लापता थे। प्रथम दृष्टया जंगली जानवर द्वारा हमला किए जाने की आशंका है।



Source link