शाजापुर में फोरलेन सड़क के लिए अतिक्रमण चिन्हित: 52 फीट चौड़ी रोड का काम शुरू; लोक निर्माण विभाग करेगा निर्माण – shajapur (MP) News

शाजापुर में फोरलेन सड़क के लिए अतिक्रमण चिन्हित:  52 फीट चौड़ी रोड का काम शुरू; लोक निर्माण विभाग करेगा निर्माण – shajapur (MP) News


अतिक्रमण को चिन्हित करता कर्मचारी।

शाजापुर शहर में ओल्ड एनएच-3 (एबी रोड) पर फोरलेन सड़क का निर्माण होने जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क के दोनों ओर 52 फीट चौड़ाई निर्धारित की है। इस परियोजना की निविदा प्रक्रिया चल रही है। लोक निर्माण विभाग ने निर्धारित चौड़ाई में आने वाले अतिक्रम

.

विभाग के अनुविभागीय अधिकारी विजय चौहान ने मंगलवार शाम को बताया कि चिन्हित क्षेत्र के सभी अतिक्रमणों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। यह फोरलेन सड़क शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगी।

इससे भविष्य में होने वाली ट्रैफिक समस्याएं भी कम होंगी। प्रशासन निर्माण कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए प्रयासरत है। इस काम को सुगमता से पूरा करने के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।

सड़क जिसका किया जाएगा चौड़ीकरण।



Source link