मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश के दौरान सावधानी बरतें।
सतना जिले में बीते दो दिनों से मौसम साफ रहने के बाद धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही हवाओं के असर से रीवा संभाग समेत सतना जिले में बारि
.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं मानसून ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी से होकर सीधी जिले के रास्ते राजस्थान तक जा रही है। इसी सिस्टम के चलते सतना समेत संभाग में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना 17 जुलाई तक बनी रहेगी।
सोमवार को हल्की बारिश सोमवार रात 9 बजे के बाद जिले में हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा। हालांकि दिनभर मौसम गर्म और उमस भरा बना रहा।
तापमान और नमी का हाल सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में सुबह की नमी 85% और शाम की नमी 74% रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश के दौरान सावधानी बरतें, खासतौर पर निचले इलाकों में जलभराव और बिजली गिरने की स्थिति में सतर्क रहें।