स्पष्टवादी थे स्‍व. जोशी, उनके जीवन से सीख लें विधायक – Bhopal News

स्पष्टवादी थे स्‍व. जोशी, उनके जीवन से सीख लें विधायक – Bhopal News


पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. कैलाश जोशी की 96वीं जन्म जयंती पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कैलाश जोशी का पूरा जीवन राष्ट्र, विचारधारा, ईमानदारी एवं सादगी के लिए समर्पित था। उन्होंने कहा कि वे बहुत स्पष्टवादी थे। लोग क

.

तोमर ने कहा कि वे सदैव इस बात के लिए तत्पर रहते थे कि जनकल्याण एवं संगठन का कार्य कैसे आगे बढ़े। यह कार्यक्रम कैलाश जोशी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था। विधानसभा के मानसरोवर सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, संसदीय कार्य एवं नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सहित कई वरिष्ठ राजनेता उपस्थित थे। इस अवसर पर कैलाश जोशी के जीवन पर आधारित कॉफी टेबल बुक ‘जोशी बाबा’ का विमोचन भी किया गया।



Source link