हाईवे पर पड़े थे एक्सीडेंट में मरी गायों के शव: शाजापुर में गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, 2 घंटे फंसे रहे हजारों वाहन – shajapur (MP) News

हाईवे पर पड़े थे एक्सीडेंट में मरी गायों के शव:  शाजापुर में गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, 2 घंटे फंसे रहे हजारों वाहन – shajapur (MP) News


शाजापुर जिले में बालाजी होटल के सामने तीन दिन से पड़ी मृत गायों को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। 2 घंटे के जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यातायात करीब आधे घंटे तक बाधित रहा।

.

स्थानीय निवासी बलवंत सिंह राजपूत ने बताया कि एक गाय बालाजी होटल के सामने और दो गायें हिमाचल ढाबे के सामने मृत अवस्था में पड़ी थीं। बाद में दो जेसीबी मशीनों की मदद से गड्ढा खोदकर मृत गायों को दफनाया गया। हमने कहीं बार नेशनल हाईवे की जिम्मेदार अधिकारियों को इन गायों को यहां से हटाने की बात कही थी, लेकिन अधिकारी कहते हैं कि तुमसे जो बने वह कर लो।

ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को कई बार फोन कर मृत गायों को हटाने की मांग की थी। कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने विरोध में सड़क जाम कर दी। सूचना मिलते ही एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला और सुनेरा थाना प्रभारी भरत किरार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।

एसडीओपी चौहान ने बताया कि स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से नियंत्रित किया गया है। आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कुछ दिन पहले भी एक वाहन की टक्कर से छह मवेशियों की मौत हुई थी। रोजवास टोल प्रभारी से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई जिससे उनकी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।



Source link