Last Updated:
Mitchell Starc Becomes Fastest Bowler To Take 5 Wicket Haul : ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 15 बॉल में 5 विकेट लेकर टेस्ट में सबसे तेज ऐसा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने टेस्ट में बनाया सबसे तेज 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड
महान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट में इतिहास रच दिया. उन्होंने दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाजों को आउट करने के लिए सिर्फ 15 गेंदें लीं. इतने कम बॉल डालकर पांच विकेट लेकर स्टार्क ने अर्नी टोशैक, स्टुअर्ट ब्रॉड और स्कॉट बोलैंड की तरफ से बनाए रिकॉर्ड को चार गेंद कम लेकर तोड़ दिया.
बॉल | गेंदबाज | टीम | विरोधी | साल |
15 | मिचेल स्टार्क | ऑस्ट्रेलिया | वेस्टइंडीज | 2025 |
19 | अर्नी टोशैक | ऑस्ट्रेलिया | भारत | 1947 |
19 | स्टुअर्ट ब्रॉड | इंग्लैंड | ऑस्ट्रेलिया | 2015 |
19 | स्कॉट बोलैंड | ऑस्ट्रेलिया | इंग्लैंड | 2021 |
21 | शेन वॉटसन | ऑस्ट्रेलिया | साउथ अफ्रीका | 2011 |
23 | ह्यूगी ट्रम्बल | ऑस्ट्रेलिया | इंग्लैंड | 1904 |
25 | वर्नोन फिलेंडर | साउथ अफ्रीका | न्यूजीलैंड | 2013 |
25 | जोश हेजलवुड | ऑस्ट्रेलिया | भारत | 2020 |
स्टार्क ने अपने दूसरे ओवर में कोई विकेट नहीं लिया लेकिन कोई रन भी नहीं दिया. अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मिकाइल लुइस को आउट किया. स्टार्क ने वेस्टइंडीज की पारी के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर शाई होप को LBW आउट करके अपना पांच विकेट पूरा किया. इस पारी में लुइस का विकेट लेने से स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में बैगी ग्रीन्स के लिए 400 विकेट पूरे किए. वह शेन वार्न (708), ग्लेन मैक्ग्रा (563) और नाथन लियोन (562) के बाद टेस्ट में कम से कम 400 बल्लेबाजों को आउट करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं.
स्टार्क ने दूसरी पारी में 7.3 ओवर में 9 रन देकर 6 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 176 रन से मैच जीतने और तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से मेजबान का सफाया कर दिया. स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों ही चुना गया.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें