25 रुपये में शानदार पौधे, नोट कर लें सबसे ‘सस्ती नर्सरी’ की लोकेशन

25 रुपये में शानदार पौधे, नोट कर लें सबसे ‘सस्ती नर्सरी’ की लोकेशन


Last Updated:

Balaghat Govt Nursery: इस नर्सरी की खास बात यह है कि यहां पर जिले भर से लोग पौधे खरीदने के लिए आते हैं. इस नर्सरी में न सिर्फ वारासिवनी से लोग आते हैं बल्कि बालाघाट, लांजी, कटंगी समेत जिले के अन्य क्षेत्रों से …और पढ़ें

बालाघाट. घरों की सुंदरता तब कई गुना बढ़ जाती है, जब घरों में पेड़-पौधे हों. ऐसे में लोग अपने घरों में फलों से लेकर शोभा बढ़ाने वाले पौधों का रोपण जरूर करते हैं. वहीं अब मानसून का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह सीजन बगीचा तैयार करने के लिए बेहतर समय है लेकिन एक समस्या है, जो आम लोगों को परेशान कर सकती है. दरअसल बढ़ती महंगाई में निजी नर्सरी में पौधे ज्यादा कीमत पर मिलते हैं. ऐसे में कई लोग चाहते तो हैं लेकिन अपने घर में अच्छे पौधे नहीं लगा पाते हैं. मध्य प्रदेश के हर जिले में उद्यानिकी विभाग की शासकीय नर्सरी होती है, जिससे आम लोगों को सस्ती कीमत पर बागवानी से जुड़े पौधे मिल सकते हैं.

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कई ऐसी नर्सरी हैं, जिसे शासन के विभाग संचालित करते हैं. ऐसे में एक वारासिवनी के पास स्थित सावंगी गांव में शासकीय संजय निकुंज नर्सरी है, जहां पर कई तरह के पौधे मिलते हैं. इस नर्सरी की खास बात यह है कि यहां पर जिले भर से लोग पौधों के लिए आते हैं. इस नर्सरी में न सिर्फ वारासिवनी से लोग आते हैं बल्कि बालाघाट, कटंगी, लांजी सहित जिले के अन्य इलाकों से लोग खरीदी के लिए आते हैं.

सिर्फ 50 रुपये में काजू का पौधा
इस नर्सरी में जो पौधे मिलते हैं, उनकी रकम शासन द्वारा तय होती है. इसमें कलमी आम की कीमत 80 रुपये, काजू 50 रुपये, इसके अलावा नींबू, जामुन और आंवला का पौधा मात्र 25 रुपये में मिल जाता है. ऐसे में बेहद कम लागत में आप अपने घर में एक बगीचा लगा सकते हैं.

homemadhya-pradesh

25 रुपये में शानदार पौधे, नोट कर लें सबसे ‘सस्ती नर्सरी’ की लोकेशन



Source link