26 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे ही बोल्ड से टूटा था दिल, जख्म हुआ ताजा

26 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे ही बोल्ड से टूटा था दिल, जख्म हुआ ताजा


Last Updated:

Siraj Lord’s Dismissal A Painful Reminder : साल 1999 में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में जवागल श्रीनाथ के बोल्ड होने से हारी थी. मोहम्मद सिराज का इंग्लैंड के खिलाफ आउट होने इस दर्द को ताजा कर गया…और पढ़ें

मोहम्मद सिराज का आउट होना 1999 में जवागल श्रीनाथ के विकेट की याद दिला गया

नई दिल्ली. लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन आखिरी सेशन में मोहम्मद सिराज के विकेट ने तमाम भारतीय का दिल तोड़ दिया. जिस तरह से महज 22 रन की दूरी पार उनका विकेट गिरा वो बेहद तकलीफ पहुंचाने वाला था. बॉल को उन्होंने खेला और वो पैरों के बीच से निकलकर स्टंप से जा टकराई. ऐसा ही कुछ 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में हुआ था. सिराज के बोल्ड ने भारतीय फैंस के उस जख्म को फिर से ताजा कर दिया.

इंग्लैंड के खिलाफ 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत लॉर्ड्स टेस्ट में आखिरी दिन 170 रन पर ऑलआउट हो गया. 30 बॉल तक डटकर गेंदबाजों का सामना करने वाले मोहम्मद सिराज शोएब बशीर की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने गेंद को ठीक से मिडल किया था लेकिन दुर्भाग्य से बॉल पैरों के बीच से निकलकर स्टंप से जा टकराई. गेंद के छूते ही गिल्ली नीचे गिर गई और भारत का खेल खत्म हो गया.



Source link