Last Updated:
Indore Dog Attack Video: कुत्तों के आतंक का खतरनाक वीडियो इंदौर से सामने आया है. इसे देखने के बाद अब लोग सड़क पर पैदल चलने में कतरा रहे हैं….
लड़की पर झपटे कुत्ते.
हाइलाइट्स
- इंदौर में आवारा कुत्तों ने लड़की पर हमला किया
- वीडियो वायरल, लोग सड़क पर चलने से डर रहे हैं
- नगर निगम से आवारा कुत्तों पर नियंत्रण की मांग
वीडियो में देख सकते हैं कि श्रीनगर एक्सटेंशन में एक लड़की कॉलेज परीक्षा देने जा रही थी. तभी चार आवारा कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया. छात्रा जैसे ही सड़क पर पहुंची, कुत्तों के झुंड ने उस पर धावा बोल दिया. वह नीचे गिर गई तो कुत्तों ने बुरी तरह उसे काटकर घायल कर दिया. घटना के सीसीटीवी फुटेज में आप ये आसानी से देख सकते हैं. इसमें साफ़ दिख रहा है कि छात्रा खुद को बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन कुत्ते लगातार उस पर झपटते रहे.
यही नहीं, छात्रा ने पैर मार कर कुत्तों को भगा दिया. उनके जाने के बाद छात्रा वहीं बैठकर रो रही थी. क्योंकि, कुत्तों ने उसे बहुत काटा था. तभी कुत्ते फिर उसके पास आने लगे. यह देख छात्रा घबरा गई और खुद को बचाने के लिए दोबारा खड़ी हुई. लेकिन, तभी एक अन्य छात्रा वहां स्कूटी से आ गई. उसने सड़क पर से पत्थर उठाकर कुत्तों को भगाया. फिर छात्रा की मदद की.
सड़क पर पैदल चलने में डरने लगे
वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोग नगर निगम से आवारा कुत्तों पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद लोग सड़क पर पैदल चलने से घबरा रहे हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में पहले भी कुत्तों के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई. छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन हादसे ने लोगों को चिंता में डाल दिया.