ENG ने चौथे टेस्ट के लिए बुलाया 35 साल का स्पिनर, बाहर हुआ लॉर्ड्स का मैच विनर

ENG ने चौथे टेस्ट के लिए बुलाया 35 साल का स्पिनर, बाहर हुआ लॉर्ड्स का मैच विनर


Last Updated:

Liam Dawson: बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन ने आठ साल के अंतराल के बाद मंगलवार को इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की. उन्हें भारत के खिलाफ 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए चोटिल शोए…और पढ़ें

शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन की एंट्री

यडनई दिल्ली: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. स्पिनर लियाम डॉसन को 23 जुलाई से शुरू होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है. लियाम डॉसन चौथे टेस्ट में शोएब बशीर की जगह लेंगे, जिन्होंने लॉर्ड्स में मोहम्मद सीरीज को बोल्ड कर इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 से लीड दिलाई थी.

आठ साल पहले खेला था आखिरी मैच
21 साल के शोएब बशीर की जगह लेने वाले 35 वर्षीय लियाम डॉसन इंग्लैंड के 2019 वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वॉड का भी हिस्सा थे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट, छह वनडे और 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं. 2017 में ट्रेंट ब्रिज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली 340 रन की करारी हार के बाद उन्हें एक भी मैच खेलने नहीं मिला.

जबरदस्त घरेलू रिकॉर्ड
डॉसन ने अब तक 212 प्रथम श्रेणी मैचों में 371 विकेट लिए हैं. वह निचले मध्यक्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10000 से अधिक रन बनाए हैं जिनमें 18 शतक भी शामिल हैं. वह कई साल से हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

बशीर की उंगली में लगी चोट
यहां बताना जरूरी हो जाता है कि शोएब बशीर तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान अपने बाएं हाथ की उंगली इंजर्ड करवा बैठे थे.

इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बैथल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

ENG ने चौथे टेस्ट के लिए बुलाया 35 साल का स्पिनर, बाहर हुआ लॉर्ड्स का मैच विनर



Source link