PHOTOS: खत्म हुआ इंतजार! इंडिया में खुल गया Tesla का पहला शोरूम, देखें तस्वीरें

PHOTOS: खत्म हुआ इंतजार! इंडिया में खुल गया Tesla का पहला शोरूम, देखें तस्वीरें


Last Updated:

एलन मस्क की टेस्ला ने इंडिया में ऑफिशियल एंट्री की है, पहला शोरूम मुंबई के BKC में खुला. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी पहुंचे. टेस्ला मॉडल Y और मॉडल 3 डिस्प्ले पर रही.

आखिरकार, इंतजार खत्म हो गया! सालों के इंतजार के बाद एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला की इंडिया में ऑफिशियल एंट्री हो गई है. भारत में कंपनी की एंट्री को लेकर लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे थे.

टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के BKC में खुला है. मुंबई के बाद दिल्ली में कंपनी अपना शोरूम खोलेगी. आज इस शोरूम में डिस्प्ले पर टेस्ला मॉडल Y और मॉडल 3 कारें रही.

इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यनंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी पहुंचे और टेस्ला के पहले शोरूम का उद्घाटन किया. टेस्ला का शोरूम खुलने के बाद लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया.

टेस्ला का कहना है कि इंडिया में एंट्री के बाद यहां सिर्फ लोकल टैलेंट को ही जॉब ऑफर की जाएंगी. इससे दिल्ली और मुंबई में लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे.

भारत टेस्ला के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. अमेरिका में टेस्ला को हाल ही में काफी विरोध झेलना पड़ा है. चीन में BYD ने टेस्ला से नंबर 1 का ताज छीन लिया है.

homeauto

PHOTOS: खत्म हुआ इंतजार! इंडिया में खुल गया Tesla का पहला शोरूम, देखें तस्वीरे



Source link