अशोकनगर में विद्युत वितरण कंपनी ने 17 जुलाई को बिजली कटौती की घोषणा की है। कंपनी के सहायक प्रबंधक ने बताया कि 33/11 केवी उपकेंद्र पर केबल क्षमता वृद्धि का काम किया जाएगा।
.
यह कार्य आरडीएसएस योजना के तहत किया जा रहा है। फल-सब्जी मंडी स्थित 200 केवी ट्रांसफॉर्मर पर काम होगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे परासर मोहल्ला और कटरा मोहल्ले के निवासी प्रभावित होंगे।
विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।