Last Updated:
इंग्लैंड के दिग्गज जैक रसेल ने ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग में तकनीकी कमी बताई है. रसेल ने ने साथ ही कहा कि अगर वे पूछेंगे तो वे बता देंगे कि क्या करना है.
इंग्लैंड के जैक रसेल भारतीय कीपर ऋषभ पंत को टिप्स देना चाहते हैं.
जैक रसेल ने कहा, ‘‘कई अच्छे विकेटकीपर रहे हैं. मेरे समय में एलन नॉट और बॉब टेलर मेरे दो नायक थे. लेकिन मुझे सैयद किरमानी को देखना भी पसंद था. जब मैं छोटा था तब मैं उन्हें बहुत देखता था. मुझे लगता था कि वे एक अच्छे विकेटकीपर हैं.’ मौजूदा विकेटकीपरों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘पंत की बात करूं तो आपको उन्हें खेलते हुए देखना पंसद आएगा ही. वे चाहे बल्लेबाजी कर रहे हों या विकेटकीपिंग. आपको उन्हें देखना अच्छा लगेगा. वे एक मनोरंजक खिलाड़ी हैं.’
ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग में किसी कमी के बारे में पूछने पर रसेल ने कहा, ‘वे गलतियां करेंगे क्योंकि तकनीकी रूप से कुछ चीजें हैं जिन्हें दूर करने की जरूरत है. लेकिन वे साथ ही शानदार भी प्रदर्शन करेंगे. ज्यादातर विकेटकीपर गलतियां करते हैं. इंग्लैंड में विकेटकीपिंग काफी मुश्किल है. इसलिए वे यहां परफेक्ट नहीं होंगे, लेकिन उनकी बल्लेबाजी बहुत मजबूत है.’
जैक रसेल ने कहा, ‘उन्हें विकेटकीपिंग में कुछ काम करने की जरूरत है, स्टंप तक खड़े होने में बस थोड़े-बहुत बदलाव करने होंगे. अगर वे मुझसे पूछेंगे तो मैं उन्हें बता दूंगा. लेकिन ये छोटी चीजें हैं.’ जैक रसेल इंग्लैंड के सबसे उम्दा विकेटकीपरों में गिने जाते रहे हैं. हालांकि, उन्हें 90 के दशक में एलेक स्टीवर्ट से कड़ी टक्कर मिली. स्टीवर्ट बेहतर बैटिंग की वजह से अक्सर रसेल को पीछे छोड़ देते थे और इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले कीपरों में से रहे.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें