श्रद्धालु घर बैठे ई-आराधना और शीघ्र दर्शन (VIP दर्शन) की सुविधा का लाभ ले रहे हैं।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में व्यवस्थाएं लगातार बेहतर हो रही हैं। अब श्रद्धालु घर बैठे ई-आराधना और शीघ्र दर्शन (VIP दर्शन) की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इससे मंदिर में भीड़भाड़ और अव्यवस्था कम हुई है और मंदिर ट्रस्ट की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई
.
सावन के पहले सोमवार को 2925 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन माध्यम से शीघ्र दर्शन के लिए टिकट बुक कराए। प्रति व्यक्ति 300 रुपए की दर से मंदिर ट्रस्ट को 8 लाख 77 हजार रुपए की आय हुई। पुनासा एसडीएम शिवम प्रजापति ने बताया कि इस सुविधा से अब दर्शन के नाम पर होने वाली दलाली पूरी तरह बंद हो गई है।
वेबसाइट से मिल रहीं ये सुविधाएं श्रद्धालु अब shriomkareshwar.org वेबसाइट के जरिए विभिन्न पूजन और दर्शन की सुविधा बुक कर सकते हैं। इनमें शामिल हैं:
- महामृत्युंजय जाप
- कालसर्प दोष पूजा
- लघु रुद्राभिषेक
- पंचामृत पूजन
- जलाभिषेक
- नवग्रह शांति जाप पूजन
- पार्थेश्वर पूजन
- श्री चिंतामणि पार्थेश्वर पूजन
- नर्मदा आरती और पूजन
- विश्रामालय में ठहरने की सुविधा
अब तक वेबसाइट के माध्यम से 1,45,677 श्रद्धालु शीघ्र दर्शन बुक कर चुके हैं। जलाभिषेक की 427, पंचामृत पूजन की 74 और महामृत्युंजय जाप की 5 बुकिंग हो चुकी हैं। 129 श्रद्धालु विश्रामालय में ठहरने की सुविधा का लाभ ले चुके हैं।
ऑनलाइन सेवा से खत्म हुई पक्षपात की शिकायतें पूर्व में श्रद्धालुओं को शिकायत रहती थी कि कुछ लोग रुपए देकर शीघ्र दर्शन कर लेते हैं। अब ऑनलाइन सिस्टम लागू होने के बाद यह समस्या खत्म हो गई है। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि बुकिंग के समय पर श्रद्धालु वीडियो लिंक के जरिए पूजा में शामिल हो सकते हैं।
कैसे करें बुकिंग वेबसाइट- shriomkareshwar.org से पूजा और दर्शन के लिए तिथि व समय चयन कर ऑनलाइन भुगतान करें निर्धारित समय पर वीडियो कॉल के माध्यम से पूजा में शामिल हो सकते हैं। श्रद्धालुओं को अब मंदिर में लंबी कतारों में खड़े रहने की जरूरत नहीं, वे आसानी से डिजिटल माध्यम से दर्शन और पूजन कर सकते हैं।