Last Updated:
Ravindra Jadeja and Sarah Taylor awkward chat : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर सारा टेलर के बीच 2024 में हुई बातें सबके सामने आ गई थी.
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सारा टेलर का चैट हुआ था वायरल
भारतीय क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपनी शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. साल 2014 में वह अपने खेल नहीं बल्कि किसी और ही वजह से सुर्खियों में आ गए थे. यह वजह थी इंग्लैंड की महिला पूर्व विकेटकीपर सारा टेलर के साथ उनकी सोशल मीडिया किए गए मैसेज. ये ट्विटर (अब एक्स) पर वायरल हो गई थी.
जडेजा और सारा के बीच की बातें हुई थी वायरल
सारा को जडेजा ट्विटर पर फॉलो नहीं करते थे लिहाजा ये मैसेज पब्लिक में आ गया. सारा ने उनके मैसेज का जवाब देना शुरू किया और देखते ही देखते डेढ़ घंटे में जडेजा को एक दर्जन ट्वीट्स कर डाले. सबमें ही जडेजा को टैग किया गया था लिहाजा पब्लिक में सबको इसके बारे में खबर मिलने लगी. एक मैसेज में सारा ने जडेजा को टैग करते हुए लिखा था. कल रात तुम आओगे…एक मैजेस में लिखा था, सुबह 10 बजे पूल पर.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें