कांटे में फंसी मछली, खींचने लगा बाहर लेकिन मछली ने ही युवक को खींच लिया, Video

कांटे में फंसी मछली, खींचने लगा बाहर लेकिन मछली ने ही युवक को खींच लिया, Video


Last Updated:

Balaghat News: कोतवाली थाना प्रभारी विजय राजपूत ने लोकल 18 को जानकारी दी कि वार्ड नंबर 23 फोरेस्ट कॉलोनी का रहने वाला भानु प्रताप धुपे छोटे पुल पर अपने दो साथियों के साथ मछली पकड़ रहा था. इस दौरान उसके कांटे मे…और पढ़ें

बालाघाट. मानसून का सीजन आते ही नदी-नाले उफान पर होते हैं. नदी-नालों के पास जाना दुर्घटना को न्योता देने जैसा होता है. वहीं शासन-प्रशासन भी सावधानी बरतने की सलाह देता है, बावजूद इसके लोग बाज नहीं आते और अपनी जान जोखिम में डालकर नदी किनारे मछली पकड़ते हैं, रील बनाते हैं और तस्वीरें खिंचवाते हैं और फिर विकराल होती नदियों में समा जाते हैं. अभी ताजा मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट में देखने को मिला है, जहां एक शख्स वैनगंगा नदी के किनारे मछली पकड़ने गया था. वहां मछली तो पकड़ न सका लेकिन मछली ने उसे पकड़ लिया और बंसी सहित नदी में खींच लिया. हालांकि एसडीआरएफ की टीम ने युवक को बचा लिया. अब वह सुरक्षित है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार का दिन था. तीन दोस्त वैनगंगा नदी के छोटे पुल पर बैठे थे. मछली पकड़ने के लिए बंसी नदी में फेंक चुके थे. मछली भी कांटे में फंस गई. अब बारी थी मछली को खींचने की लेकिन उल्टा हो गया. मछली को खींचना था लेकिन मछली ने ही युवक को खींच लिया. अब युवक नदी में जा गिरा और करीब 100 मीटर दूर तक बह गया. गनीमत रही कि नदी में झाड़ियां थीं. युवक करीब दो घंटे तक फंसा रहा. इसके बाद एसडीआरएफ ने युवक का रेस्क्यू किया.

Dibrugarh Fish: ब्रह्मपुत्र की गहराई में मिली अनोखी मछली की नई प्रजाति, साइंटिस्ट्स ने दिया खास नाम

डूबते को तिनके का सहारा
कोतवाली थाना प्रभारी विजय राजपूत ने लोकल 18 को बताया कि वार्ड नंबर 23 फोरेस्ट कॉलोनी निवासी भानु प्रताप धुपे छोटे पुल पर बैठकर अपने दो साथियों के साथ मछली पकड़ रहा था. इस दौरान उसके कांटे में मछली तो फंसी लेकिन मछली ने उसे ही नदी में खींच लिया. नदी में गिरते ही युवक डूबने लगा. हालांकि युवक की किस्मत अच्छी थी, उसके साथ डूबते को तिनके का सहारा की कहावत चरितार्थ हो गई और उस युवक ने एक झाड़ी को पकड़ लिया. इसके बाद उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. चिल्लाने से आसपास लोग इकट्ठे हो गए. इन्हीं लोगों में से कुछ लोगों ने जिला पुलिस को सूचित किया. इसके बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद भानु को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

जल स्रोतों से दूर रहने की चेतावनी
हर साल के मुकाबले इस साल औसत से ज्यादा बारिश हुई है. ऐसे में नदी-नाले सहित तमाम जल स्रोत उफान पर हैं. प्रशासन ने इनसे दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है, बावजूद इसके आम लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी-नाले और झरनों पर मौज लेने जाते हैं.

homeajab-gajab

कांटे में फंसी मछली, खींचने लगा बाहर लेकिन मछली ने ही युवक को खींच लिया, Video



Source link