Last Updated:
5 Unbreakable cricket records: क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जिनका टूटना लगभग नामुमिकन है. किसी ने बल्लेबाजी में तो किसी ने गेंदबाजी में महारिकॉर्ड कायम किया. आज के दौर में इन रिकॉर्ड का टूटना तो दूर कोई स…और पढ़ें
क्रिकेट के 5 बड़े रिकॉर्ड, जिनका टूटना असंभव.
हाइलाइट्स
- सचिन तेंदुलकर 100 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले पहले बैटर हैं
- रोहित शर्मा वनडे में 3 डबल सेंचुरी जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं
- जिम लेकर एक टेस्ट मैच में 19 विकेट लेकर अपने नाम कर चुक हैं महारिकॉर्ड
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का महारिकॉर्ड है. सचिन ने इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन के शतकों के रिकॉर्ड को विराट कोहली तोड़ सकते थे लेकिन कोहली भी टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट को छोड़ चुके हैं. वह सिर्फ वनडे खेलेंगे. विराट के नाम 82 इंटरनेशनल सेंचुरी है. लेकिन ऐसा नहीं लगता कि कोहली दिग्गज सचिन के रिकॉर्ड को अब तोड़ पाएंगे. वहीं वनडे में रन की बात करें तो विराट 14181 रन बना चुके हैं.
वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा वनडे में 264 रन की पारी खेल चुके हैं. इसके अलावा उनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं. रोहित को इस रिकॉर्ड को शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ सके.
जिम लेकर के नाम 19 विकेट का है महारिकॉर्ड
एक टेस्ट मैच में 19 विकेट लेकर जिम लेकर (Jim Laker) ने अपने नाम विश्व रिकॉर्ड वर्षों पहले दर्ज किया था. जो आज तक कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ सका है. इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच की पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 10 विकेट लिए थे. लेकर के सदियों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए गेंदबाज को दोनों पारियों में 10-10 विकेट लेने होंगे.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें