खराब नमकीन वापस की, दुकानदार ने उंगली काट ली: शिवपुरी में बहस के दौरान किया हमला; आरोपी दुकानदार पर केस दर्ज – Shivpuri News

खराब नमकीन वापस की, दुकानदार ने उंगली काट ली:  शिवपुरी में बहस के दौरान किया हमला; आरोपी दुकानदार पर केस दर्ज – Shivpuri News



बच्चों ने नमकीन खरीदी, जो खराब निकली। शिकायत लेकर पहुंचे तो दुकानदार ने बहस शुरू कर दी।

शिवपुरी जिले के खनियाधाना कस्बे में मंगलवार को एक विवाद में दुकानदार ने ग्राहक की उंगली दांत से काट दी। घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

.

पीड़ित भगवान सिंह यादव (34) निवासी छीराई गांव ने बताया कि उनके बच्चे खनियाधाना में किराए पर रहकर पढ़ाई करते हैं। मंगलवार शाम वह गांव से आया था। बच्चों ने विकास जैन की दुकान से नमकीन खरीदी, जो खराब निकली। शिकायत लेकर जब वह दुकानदार के पास नमकीन लौटाने पहुंचे, तो दुकानदार ने बहस शुरू कर दी।

बहस के दौरान एक उंगली को काटा भगवान सिंह के मुताबिक, बहस के दौरान दुकानदार ने उनकी एक उंगली दांत से काट दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें खनियाधाना अस्पताल पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी विकास जैन के खिलाफ मारपीट और गंभीर चोट पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।



Source link