गले में सांप डालकर बेटे को स्कूल भी लेने गया: गले में सांप डालकर बाइक पर घूम रहा था सर्प मित्र; हाथ पर डसा, मौत – Guna News

गले में सांप डालकर बेटे को स्कूल भी लेने गया:  गले में सांप डालकर बाइक पर घूम रहा था सर्प मित्र; हाथ पर डसा, मौत – Guna News



राघौगढ़ के एक सर्प मित्र की सर्प दंश से मौत हो गई। सर्प दंश के पहले सर्प मित्र उसे गले में डालकर घूम रहा था। जानकारी के अनुसार सर्प मित्र दीपक महावर को किसी के घर में सांप निकलने की सूचना मिली थी। वहां पहुंचे दीपक ने सांप पकड़ा और गले में डालकर बेटे क

.

दीपक राघौगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां से उन्हें गुना रेफर कर दिया गया। गुना में उपचार के बाद दीपक शाम को घर आ गए। रात करीब 12 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।

सांप को गले में डालकर रास्ते में बनवाया वीडियो

जब दीपक बेटे को स्कूल से लेकर घर जा रहा था तो रास्ते में एक युवक ने उसका वीडियो बनाया। इसमें दीपक बता रहा है कि उसने कहां से सांप काे पकड़ा और गले में डले हुए सांप के साथ खेल भी रहा है। दीपक का बेटा भी सांप को पकड़ता दिख रहा है।



Source link