राघौगढ़ के एक सर्प मित्र की सर्प दंश से मौत हो गई। सर्प दंश के पहले सर्प मित्र उसे गले में डालकर घूम रहा था। जानकारी के अनुसार सर्प मित्र दीपक महावर को किसी के घर में सांप निकलने की सूचना मिली थी। वहां पहुंचे दीपक ने सांप पकड़ा और गले में डालकर बेटे क
.
दीपक राघौगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां से उन्हें गुना रेफर कर दिया गया। गुना में उपचार के बाद दीपक शाम को घर आ गए। रात करीब 12 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।
सांप को गले में डालकर रास्ते में बनवाया वीडियो
जब दीपक बेटे को स्कूल से लेकर घर जा रहा था तो रास्ते में एक युवक ने उसका वीडियो बनाया। इसमें दीपक बता रहा है कि उसने कहां से सांप काे पकड़ा और गले में डले हुए सांप के साथ खेल भी रहा है। दीपक का बेटा भी सांप को पकड़ता दिख रहा है।