विदिशा जिले के गुलाबगंज थाना क्षेत्र में स्कूटी लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटेरा गांव के फरहान और जितेंद्र नाम के इन आरोपियों ने 13 जुलाई को मणिपुर इलाके में एक युवक पर डंडों से हमला कर स्कूटी और 500 रुपए नकद छीन लि
.
गुलाबगंज पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी थी और आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस की इस सफल कार्रवाई से इलाके के लोगों को बड़ी राहत मिली है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है। साथ ही उनके अन्य संभावित साथियों की तलाश में जुटी है।