ग्वालियर में हॉस्टल संचालक पर छात्रा को धमकाने के आरोप: बचा हुआ खाना रूम में ले जाने से भड़का, अपशब्द कहे; जांच में जुटी पुलिस – Gwalior News

ग्वालियर में हॉस्टल संचालक पर छात्रा को धमकाने के आरोप:  बचा हुआ खाना रूम में ले जाने से भड़का, अपशब्द कहे; जांच में जुटी पुलिस – Gwalior News



ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित गोविंदपुरी में एएम गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा को हॉस्टल के संचालक ने गंदी-गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी। छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने हॉस्टल की मैस में बचा हुआ खाना वह हॉस्टल संचालक की अ

.

कई छात्राओं से दुर्व्यवहार के आरोप

पीड़ित छात्रा उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली है। वह यहां रहकर जीवाजी विश्वविद्यालय से BSC ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है, पीड़ित छात्रा का कहना है कि हॉस्टल में हॉस्टल का संचालक कई छात्राओं के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करता है। कई छात्राएं डर के मारे अपना मुंह नहीं खोलती। लेकिन उसने हिम्मत दिखाई है। उसके पास घटना का ऑडियो क्लिप भी है जो उसने साक्ष्य के रूप में पुलिस को दिया है।

छात्रा का यह भी कहना है कि इस तरह के हिंसक प्रवृत्ति के हॉस्टल संचालक का हॉस्टल बंद होना चाहिए, हॉस्टल संचालक के विरुद्ध भी मामला दर्ज होना चाहिए। फिलहाल पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर संज्ञान लिया है पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

हालांकि छात्र के खिलाफ एक शिकायती आवेदन हॉस्टल के संचालक ने भी दिया है जिसमें उसने छात्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि छात्रा हॉस्टल में सिगरेट पीती है और लेट नाइट हॉस्टल में आती है। उसने छात्रा पर नशा आदि करने का भी एलिगेशन लगाया है।

हॉस्टल में लगे कैमरे चेक करेंगे

विश्वविद्यालय थाने की एसआई कीर्ति अजमेरिया ने बताया कि दोनों ही लोगों के आवेदन पर संज्ञान लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है। यह घटना ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है। हालांकि छात्रा ने जो ऑडियो क्लिप दिया है। उसमें आरोपी होस्टल संचालक गुरजीत सिंह भोला छात्रा को अपशब्द कहते हुए साफ सुनाई दे रहा है और धमकाते हुए भी सुनाई दे रहा है। पुलिस मामले की जांच के लिए हॉस्टल में लगे कैमरे भी चेक किए जाएंगे।



Source link