बालाघाट में बुधवार को 20 वर्षीय कॉलेज छात्र कलश असाटी की झरने में डूबने से मौत हो गई।
.
लामता निवासी कलश अपने दोस्त भूपेन्द्र उईके के साथ परसवाड़ा थाना क्षेत्र के जंगल में स्थित झरने में नहाने गया था। यह स्थान लामता से करीब 15 किलोमीटर दूर है। नहाते समय कलश ने झरने के ऊपरी भाग से छलांग लगाई। इसके बाद वह पानी की सतह पर वापस नहीं आया।
काफी देर तक कलश के बाहर न निकलने पर भूपेन्द्र ने परसवाड़ा थाने में सूचना दी। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की खोज के बाद टीम ने देर शाम कलश का शव बरामद किया।
परसवाड़ा थाना प्रभारी मदनलाल इवने के अनुसार, टीम को शव को एक किलोमीटर लंबे पगडंडी मार्ग से कंधों पर लेकर सड़क तक आना पड़ा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए परसवाड़ा अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
कलश ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी और बालाघाट कॉलेज में दाखिला लिया था। वह छुट्टियों में अपने घर लामता आया हुआ था।
