तेज बारिश में आदिवासी का मकान ढहा: एक बालिका घायल, घर-गृहस्थी का सामान हुआ क्षतिग्रस्त – Niwari News

तेज बारिश में आदिवासी का मकान ढहा:  एक बालिका घायल, घर-गृहस्थी का सामान हुआ क्षतिग्रस्त – Niwari News


ओरछा के वार्ड नंबर 10 में तेज बारिश के कारण एक आदिवासी परिवार का कच्चा मकान ढह गया। हादसे में श्रीराम आदिवासी की बेटी सुनीता घायल हो गई। घटना के समय घर में श्रीराम की पत्नी और बेटी मौजूद थीं। हादसे में घर-गृहस्थी का सामान क्षतिग्रस्त हो गया।

.

दोनों को हल्की से मध्यम चोटें आईं। हालांकि किसी की जान को खतरा नहीं है। सूचना मिलते ही नगर परिषद उपाध्यक्ष पटवारी विशेष साहू के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर को बुलाकर घायलों का प्राथमिक उपचार कराया। साथ ही घटना का पंचनामा भी तैयार किया गया।

पटवारी विशेष साहू ने बताया कि सरकारी योजनाओं के तहत पीड़ित परिवार को राहत राशि और नया आवास दिलाने की कोशिश की जाएगी। नगर परिषद के उपाध्यक्ष अनिल यादव ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।



Source link