द्रविड़ के बेटे समित को नहीं मिला खरीदार, किसी फ्रैंचाइजी ने नहीं दिया भाव

द्रविड़ के बेटे समित को नहीं मिला खरीदार, किसी फ्रैंचाइजी ने नहीं दिया भाव


Last Updated:

Maharaja Trophy KSCA T20 Auction: कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) द्वारा आयोजित महाराजा ट्रॉफी टी20 के ऑक्शन में देवदत्त पडिक्कल ने सभी की निगाहें खींची जबकि राहुल द्रविड़ के बेटे समित अनसोल्ड रहे.

Rahul Dravid son Samit Maharaja Trophy KSCA AUCTION

हाइलाइट्स

  • महाराजा ट्रॉफी टी-20 नीलामी 2025
  • देवदत्त पडिक्कल सबसे महंगे खिलाड़ी
  • राहुल द्रविड़ के बेटे समित रहे अनसोल्ड
बेंगलुरु: भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने मंगलवार को यहां महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 से पहले हुई खिलाड़ियों की नीलामी में सर्वाधिक 13.20 लाख रुपये की बोली हासिल की.देवदत्त के लिए 11 से 27 अगस्त तक दर्शकों के बिना आयोजित होने वाली लीग के लिए हुबली टाइगर्स ने सबसे बड़ी बोली लगाई.

ऑक्शन लिस्ट में नहीं था समित का नाम
समित द्रविड़ पिछले सीजन लीग का हिस्सा थे, उन्हें मैसूर वॉरियर्स ने 50 हजार रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार तो उनका नाम फाइनल ऑक्शन लिस्ट तक में भी नहीं था. पहले यह खबर आई थी कि समित को कैटेगरी C (जूनियर राज्य खिलाड़ी) में शामिल किया गया है, लेकिन उनका नाम आखिरी ऑक्शन लिस्ट से भी बाहर हो गया. वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय  अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन इंजरी के चलते बाहर हो गए थे.



Source link