Last Updated:
Shoaib Akhtar father worked as night watchman : पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के पिता एक पेट्रोल पंप चौकीदार का काम किया करते थे. बेटा बड़ा होकर बना दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज बनाया सबसे तेज गेंदबा…और पढ़ें
शोएब अख्तर के नाम आज भी दर्ज है सबसे तेज गेंद डालने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस महान गेंदबाज की कहानी जितनी रोमांचक मैदान पर है उतनी ही प्रेरणादायक मैदान के बाहर रही है. शोएब का जन्म एक बेहद गरीब परिवार में 4 भाई बहनों के बीच हुआ था. उनके पिता चौकीदार की नौकरी किया करते थे और मां हमीदा घर संभालती थी. शोएब अख्तर का जन्म 13 अगस्त 1975 को पाकिस्तान के रावलपिंडी के मोरगाह में हुआ था. पिता मोहम्मद अख्तर पेट्रोल स्टेशन पर चौकीदार किया करते थे.
फरिश्ता बनकर आए कोच
शोएब को छोटी उम्र में ही क्रिकेट का चस्का लग गया था और इसे करियर बनाने का सपना देख लिया लेकिन ये इतना आसान नहीं था. किस्मत ने साथ दिया और एक कोच ने उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए ट्रेनिंग देने कहा. घरवाले क्रिकेट ट्रेनिंग की फीस देने में असमर्थ थे ये देखते हुए कोच ने उनको फ्री में ट्रेनिंग देने का फैसला लिया. शोएब अख्तर ने अपनी किताब में बताया कि जहीर अब्बास के ट्रायल चल रहे थे. पैसे नहीं थे और दोस्त के साथ बस की छत पर बैठकर लाहौर पहुचे. एक टांगे वाले ने उनको खाना खिलाया और रात गुजारने के लिए जगह दी.
शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग जैसे बल्लेबाज भी शोएब अख्तर की गेंदबाजी के आगे डरे सहमे रहते थे. सहवाग ने कहा था डर लगता था क्या पता कब वो बाउंसर से सिर फोड़ दे. अपनी तूफानी गेंदबाजी के दम पर शोएब अख्तर ने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूलैंड्स में एक ऐसी गेंद फेंकी जिसने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. इस गेंद की रफ्तार थी 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा (100.2 मील प्रति घंटे) आज तक इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें